Delhi Airport Video: दिल्ली एयरपोर्ट पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, डॉक्टर ने सीपीआर देकर बचाई जान
Delhi Airport Video: अजमेर। दिल्ली एयरपोर्ट का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला डॉक्टर की सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बच गई। हर तरफ डॉ. प्रिया गर्ग की तारीफ हो रही है। दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट के फूड एरिया में एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आने से वह जमीन पर गिर पड़ा। यह देखकर आसपास के मौजूद लोग वहां इकट्ठे हो गए। मौके पर मौजूद डॉ. प्रिया गर्ग ने जब बुजुर्ग को बेहोश होते देखा तो वे भी उसके पास पहुंच गईं।
डॉक्टर की सूझबूझ से बची जान
डॉ. प्रिया गर्ग ने बुजुर्ग को गिरते देख उसके पास जाकर उसे सीपीआर देना स्टार्ट कर दिया। तकरीबन (Delhi Airport Video) पांच मिनट तक वे बुजुर्ग को सीपीआर देती रहीं। इससे बुजुर्ग को होश आया और उसकी जान बच गई। महिला डॉक्टर का कहना है कि ऐसी कंडीशन में हमें घबराना नहीं चाहिए। बल्कि, शांत रहकर परिस्थियों से निपटना चाहिए।
वीडियो हो गया वायरल
एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। वीडियो देखकर लोग महिला डॉक्टर (Delhi Airport Video) की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाले थे।
बता दें कि महिला डॉक्टर प्रिया गर्ग वर्तमान में रेलवे के हॉस्पिटल में सीनियर डीएमओ के पद पर कार्यरत हैं और करीब 12 साल से अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। डॉक्टर ने कहा कि आज के वक्त मे हर इंसान को सीपीआर के बारे में पता होना चाहिए। इमरजेंसी की कंडीशन में इसकी कभी भी जरूरत पड़ सकती है और किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।