Jodhpur News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, जोधपुर में आक्रोशित हिंदू समाज
Jodhpur Protest News: जोधपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मामले सामने आने पर जोधपुर के हिंदू समाज ने भी आक्रोश जताया है। आज हिंदू संगठनों की ओर से संतों के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इसके बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए प्रयास करने की अपील की गई।
नई सड़क से कलेक्ट्रेट तक निकाली आक्रोश रैली
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जोधपुर में हिंदू संगठन के लोगों की रैली जोधपुर नई सड़क से रवाना हुई। जो मुख्य मार्ग से होते हुए जोधपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंची। यहां लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सरकार से उचित कदम उठाने की मांग की गई।
संत बोले- बांग्लादेश में अराजकता से हिंदुओं को बचाएं
आक्रोश रैली के दौरान सूरसागर धाम के रामप्रसाद महाराज, अचलानंद गिरी ने कहा कि पिछले दिनों भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीति अस्थरता के चलते तख्तापलट हो गया।तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़कर जाना पड़ा। इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों ने छात्र आंदोलन के नाम पर बांग्लादेश में अराजकता फैला दी। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जबरदस्त अत्याचार किया जा रहा है । हत्या की जा रही है।
#Jodhpur :- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर संतों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अवमानिया अत्याचार को लेकर आज हिन्दु समाज के साथ संतों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । यह रैली जोधपुर के नई सड़क से रवाना होकर जोधपुर… pic.twitter.com/kegMyxZ89b
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 16, 2024
राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रैली में हनुमान सिंह खागटा शामिल लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में मंदिरों अन्य धर्म स्थलों पर हमला कर तोड़फोड़ की गई। स्मारकों को तोड़ा गया। बांग्लादेश में हिंदू धर्मस्थल और लोगों को निशाना बनाने से भारत में भी आक्रोश है। इसलिए सरकार बांग्लादेश की हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए, इस मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।(Jodhpur Protest News)
यह भी पढ़ें : राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के लिए अभी और इंतजार ? 6 सीटों पर होने हैं उपचुनाव
यह भी पढ़ें : किसने भड़काई उदयपुर में हिंसा की चिंगारी? शहर में प्रदर्शन, तोड़फोड़ और पथराव...2 छात्रों के झगड़े से कैसे
.