• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: पुलिस एस्कॉर्ट में डिप्टी CM के बेटे का REEL शूट ! उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा बोले- एस्कॉर्ट नहीं सुरक्षा में थी पुलिस

Deputy CM On Police Escort: जयपुर। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने पुलिस एस्कॉर्ट में (Deputy CM On Police Escort) बेटे के REEL शूट करवाने के मामले में सफाई दी है। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का कहना...
featured-img

Deputy CM On Police Escort: जयपुर। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने पुलिस एस्कॉर्ट में (Deputy CM On Police Escort) बेटे के REEL शूट करवाने के मामले में सफाई दी है। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का कहना है कि बेटा दोस्तों के साथ घूमने गया था। पुलिस उसे एस्कॉर्ट नहीं कर रही थी। पुलिस जीप केवल सुरक्षा के लिहाज से बेटे की गाड़ी के पीछे चल रही थी।

पुलिस एस्कॉर्ट को लेकर क्या बोले डिप्टी CM ?
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने बेटे पर पुलिस एस्कॉर्ट में वीडियो शूट करने के लगे आरोपों पर स्पष्टीकरण दिया है। डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए कहा जा रहा है कि उनके बेटे ने पुलिस एस्कॉर्ट में वीडियो शूट किया। मगर यह आरोप बिल्कुल गलत हैं। बेटा स्कूल में पढ़ता है, वो दोस्तों के साथ घूमने गया था। पुलिस उसे एस्कॉर्ट नहीं कर रही थी। बेटे ने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है।
बेटे ने नहीं किया किसी भी नियम का उल्लंघन- बैरवा
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री बनने के बाद से पुलिस सुरक्षा मिली हुई है। ऐसे में जब बेटा गाडी से दोस्तों के साथ घूमने जा रहा था तो पुलिस जीप सुरक्षा के लिहाज से उसके पीछे चल रही थी। पुलिस जीप ने बेटे को एस्कॉर्ट नहीं दिया। ऐसे में बेटे को लेकर जो नियम उल्लंघन के आरोप लगाए जा रहे हैं, वो सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उनके बेटे ने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है।
डिप्टी CM के बेटे पर क्यों लगे नियम उल्लंघन के आरोप?

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे की एक REEL सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें वो खुली जीप में चार दोस्तों के साथ बैठे दिखाई दे रहे थे और राजस्थान पुलिस की गाड़ी उन्हें एस्कॉर्ट करती दिख रही थी। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर डिप्टी सीएम और पुलिस को ट्रोल करने लगे। मामला बढ़ा तो अब उप मुख्यमंत्री ने सफाई पेश की है और बेटे पर लगे आरोपों को खारिज किया है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: राजस्थान में CET परीक्षा...कोटा में परीक्षार्थी पर चाकू से हमला, टोंक में कुर्ते की बांह काटी तो रोने लगी छात्रा

यह भी पढ़ें :Shahpura: शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गए मास्टरजी ! पुलिस ने पहुंचाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो