राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भरतपुर में ACB का एक्शन...भुसावर DSP का रीडर और दलाल 1.20 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

Bharatpur Acb Action: भरतपुर। राजस्थान में ACB की ताबडतोड़ कार्रवाई के बावजूद घूसखोर बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला भरतपुर के नदबई से आया है। जहां धौलपुर ACB की टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। ACB ने भुसावर...
07:14 PM Sep 07, 2024 IST | Rajasthan First
Bharatpur Acb Action: भरतपुर। राजस्थान में ACB की ताबडतोड़ कार्रवाई के बावजूद घूसखोर बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला भरतपुर के नदबई से आया है। जहां धौलपुर ACB की टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। ACB ने भुसावर...

Bharatpur Acb Action: भरतपुर। राजस्थान में ACB की ताबडतोड़ कार्रवाई के बावजूद घूसखोर बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला भरतपुर के नदबई से आया है। जहां धौलपुर ACB की टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। ACB ने भुसावर DSP के रीडर और दलाल को 1 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।

धौलपुर ACB टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम

धौलपुर ACB के एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में ACB टीम ने भरतपुर के नदबई में कार्रवाई को अंजाम दिया। ASP सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में परिवादी की ओर से ACB से संपर्क किया गया। इसके बाद जांच का सत्यापन कराया तो शिकायत सही मिली। इसके बाद अब ACB ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। (Bharatpur Acb Action)

मुकदमे में FR लगाने के लिए मांगी 1.20 लाख रिश्वत

ASP सुरेंद्र का कहना है कि परिवादी ने ACB को बताया था कि उसके खिलाफ धारा 420 और 3 SC/ ST में भुसावर पुलिस थाने में एक मुक़दमा दर्ज है। जिसकी जांच भुसावर DSP कर रहे हैं। इस मुकदमे में एफआर लगाने की एवज में दलाल राकेश कुमार और रीडर हरिराम मीणा 1 लाख 50 हजार रुपए की डिमांड कर रहे हैं। (Bharatpur Acb Action)

ACB टीम ने रीडर और दलाल को किया ट्रैप

एडिशनल एसपी ने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी रीडर और दलाल 1 लाख 20 हजार रुपए लेने के लिए तैयार हो गए। शिकायत के सत्यापन के बाद आज शनिवार को टीम नदबई पहुंची। जहां हलैना सड़क मार्ग पर एक दुकान में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। (Bharatpur Acb Action)

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पुलिस भी नहीं सुरक्षित! महिला SHO को बदमाशों ने घेरा...थाने में मदद मांगी तो फोन नहीं उठाया
यह भी पढ़ें : सचिन पायलट के जन्मदिन पर की गौसेवा, बूंदी विधायक ने गौशाला के लिए 10 लाख की मदद का किया ऐलान
Tags :
Bharatpur Acb ActionRajasthan Latest NewsRajathan newsभरतपुर न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article