Dholpur: EWS आरक्षण पर क्या बोले भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज?, महाराणा प्रताप की मूर्ति का किया अनावरण
Dholpur News Rajasthan: राजस्थान के धौलपुर के राजपूत छात्रावास में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण समारोह हुआ। (Dholpur News Rajasthan) जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता शामिल हुए। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता EWS आरक्षण को लेकर भी बोले। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार ने सवर्ण को आरक्षण दिलाया। वहीं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास भी EWS पर बोले।
'EWS से सवर्ण समाज को लाभ मिला'
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि EWS के माध्यम से निश्चित रूप से पिछड़े हुए लोगों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि 2016 में संसद में खड़े होकर मैंने भी सवर्ण समाज के लिए आरक्षण की मांग की थी। राजपूत, ब्राह्मण, वैश्य परिवारों को भी कहीं ना कहीं आरक्षण की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से सवर्ण समाज के लिए EWS के माध्यम से आरक्षण मिला है। उन्होंने स्थानीय नेता गिर्राज मलिंगा को लेकर कहा कि बीजेपी ने गिर्राज मलिंगा को सम्मान के साथ पार्टी में लिया, उनको परिवार में लाए हैं तो सम्मान भी करेंगे।
'...तो पूरे देश में सवर्ण समाज को फायदा'
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास भी इस कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सवर्ण वर्ग को आरक्षण अर्थव्यवस्था के आधार पर 10% मिलता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के समय सवर्ण वर्ग को आरक्षण की मंजूरी मिली थी ,मगर इसमें जमीन की शर्त रखी गई थी। हमने तत्कालीन मुख्यमंत्री को कहा इसके बाद CM अशोक गहलोत ने EWS में छूट देकर जमीन की शर्त हटवा दी। अगर राजस्थान की तरह लोकसभा में भी यह लागू होता है, तो पूरे हिंदुस्तान के सवर्ण समाज को इससे फायदा मिलेगा।
कार्यक्रम में क्या बोले गिर्राज मलिंगा?
धौलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में गिर्राज मलिंगा को लेकर भी काफी चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा ने उन्हें सम्मान के साथ परिवार में शामिल किया है, सम्मान भी करेंगे। वहीं पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने नाम लिए बिना उनके सरेंडर के दौरान पुलिस कार्रवाई की निंदा की। वहीं गिर्राज मलिंगा ने पुलिस कार्रवाई पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करना मेरा धर्म है, इसकी आड़ में वर्दी के रौब में कोई कुछ भी कर सकता है। मगर अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इससे पहले राजपूत छात्रावास में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया गया। इसके बाद सभा का आयोजन हुआ। जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़, राजेंद्र गुढ़ा, प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई नेताओं नेभी कार्यक्रम में शिरकत की।
यह भी पढ़ें: ट्रांसफर विवाद में मंत्री के OSD और BJP कार्यकर्ता के बीच घमासान, क्या है असली वजह?
यह भी पढ़ें: Tonk: मंत्री जी, लड़कों की शादी नहीं हो रही...! मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंची फरियाद, क्या मिला जवाब ?
.