राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Alwar: कुत्तों ने मार डाली इकलौती बेटी...! खेत से आ रही 7 साल की बच्ची को कुत्तों ने नोंचा, आंतें निकालीं

अलवर के खैरथल तिजारा में कुत्तों ने सात साल की बच्ची को मार दिया। कुत्तों ने बच्ची की आंतें तक बाहर निकाल लीं।
02:34 PM Jan 02, 2025 IST | Rajasthan First

Dog Killed Girl Alwar: राजस्थान के अलवर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कुत्तों ने सात साल की बच्ची को घेर लिया। (Dog Killed Girl Alwar) इसके बाद कुत्तों ने उसे इतनी बुरी तरह काटा कि बच्ची की आंतें भी बाहर निकल आईं। साथी बच्चियों की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, कुत्तों को भगाया। मगर तब तक मासूम बेटी की सांसें थम चुकी थीं।

कुत्तों के हमले में 7 साल की बच्ची की मौत

यह दिल दहलाने वाली घटना अलवर के खैरथल-तिजारा के किरवारी गांव की है। जहां सात साल की बच्ची खेत से घर लौट रही थी। इस बीच खेत से घर की तरफ जा रहे पगडंडी वाले रास्ते पर कई कुत्ते बैठे हुए थे। इन कुत्तों ने बच्ची को घेर लिया, बच्ची ने भागने की कोशिश भी की। मगर वह कुत्तों से बच नहीं पाई, कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची के बाल नोंच लिए...आंतें बाहर निकाल लीं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बचाने आए लोगों पर भी कुत्तों का हमला

सात साल की बच्ची को जब कुत्तों ने घेरा, तब उसके साथ कुछ और बच्चियां भी थीं। वह कुत्तों से बचकर भाग निकली और आसपास के ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण लाठी लेकर कुत्तों को भगाने पहुंचे तो एक बार तो कुत्तों ने ग्रामीणों पर भी हमले की कोशिश की। बाद में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर कुत्तों को वहां से खदेड़ दिया और बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे।

इकलौती बेटी को नोंच-नोंच कर मार डाला

किरवारी गांव के लोगों का कहना है कि कुत्तों के हमले में मारी गई इकराना सात साल की थी और परिवार की इकलौती बेटी थी। वह एक दिन पहले ही बुआ के घर से आई थी। बुधवार दोपहर वह खेत पर गई थी, वह मां के साथ ही खाना खाती थी, इसलिए दोपहर के खाने के लिए खेत से लौट रही थी, इस बीच कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बेटी को इतनी बुरी तरह काटा कि उसका शव देखकर भी लोग सहम उठे।

यह भी पढ़ें: थे मासे दूर हो गया अशोक जी..." पूर्व CM गहलोत की विधानसभा में लगे उनके लापता होने के पोस्टर

यह भी पढ़ें: Rajasthan: उत्कर्ष कोचिंग पर इनकम टैक्स की रेड...देशभर में कई सेंटर्स पर छापे, चलती क्लास में पहुंचे अधिकारी

Tags :
Alwar NewsDog Killed Girl AlwarKhairthal Tijara alwarRajasthan Newsअलवर न्यूज़अलवर में कुत्तों ने बच्ची को मार डालाखैरथल तिजारा अलवरराजस्थान न्यूज़
Next Article