भजनलाल पर फिर बरसे डोटासरा, बोले- प्रदेश में चल रही सर्कस सरकार, जूली ने कहा - बारिश में हो गई 50 से ज्यादा मौतें
Independence Day: जयपुर। देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तिरंगा फहराया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला है। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भजनलाल सरकार, सरकार नहीं बल्कि सर्कस बनकर रह गई है और पर्ची से सरकार चलाई जा रही है।
सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश की आजादी में हजारों लोगों ने बलिदान दिया है। लेकिन देश की सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है। प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य की सरकार ने न तो गर्मी से निपटने के लिए कोई व्यवस्था की थी और ना ही अब बारिश में जलभराव की समस्या दूर करने की कोई तैयारी नहीं की है।
आपदा प्रबंधन मंत्री का कोई पता नहीं
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में गर्मी में हीट वेव से लोगों की मौत हुई। लोग गर्मी में तड़प-तड़पकर मरे और अब बारिश के कारण चारों तरफ सड़क पर जलभराव की स्थिति बन गई है। आपदा प्रबंधन मंत्री का पता नहीं, वह मंत्री हैं या नहीं। लोग परेशान है। पीएम मोदी की तरह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पर्यटक बनकर हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं।
सरकार पूरी तरह से फेल हो गई
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भजनलाल सरकार पूरी तरह से फेल है। जयपुर की सड़कों पर बारिश के कारण पानी ही पानी भरा हुआ है। पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। बारिश में लोग जान गवां रहे हैं और सड़क पर कार तैरने लगी है। सड़क दरिया में तब्दील हो गई है। लोग जान हथेली पर रखकर सड़क पर निकल रहे हैं। चारों तरफ पानी ही पानी हो रहा है।
किरोड़ी लाल मीणा पर बोले डोटासरा
विधायक किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कैबिनेट मंत्री का पद लिखने के मामले में डोटासरा ने चुटकी ली है। डोटासरा ने कहा कि सुना था मामला सैटलमेंट हो गया, लेकिन जब हेलिकॉप्टर मांगा तो नहीं मिला तो वापस नाराज हो गए। मैं तो आग्रह करूंगा कि उनको हेलिकॉप्टर दे दें। मैंने पहले भी विधानसभा में कहा था कि जनता ने तो सरकार बनाई थी। लेकिन ये तो सर्कस बन गया। इसलिए मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि वे आपसी फूट को खत्म करके आपदा में फंसे लोगों की मदद करें। पर्यटक बनकर प्रदेश में इधर-उधर न घूमे।
सरकार फेल है- जूली
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आज प्रदेश के जो हालात है उनको देखकर लग रहा है कि सरकार पूरी तरह से फेल हो गई। सीएम सूखे इलाकों का दौरा कर रहे हैं, जबकि अतिवृष्टि आपदा में लोग डूबकर मर रहे हैं। वहां नहीं जा रहे। भरतपुर में 20-20 साल के युवक काल के ग्रास बन गए। पिछले दिनों आई आपदा में 50 से ज्यादा लोग मर गए। लेकिन सरकार सो रही है। आपदा मंत्री कह रहे है कि मैं मंत्री नहीं हूं, लेकिन सरकार कह रही है कि वो मंत्री है। प्रदेशाध्यक्ष कह रहे है कि वो मान गए। अगर मान गए है तो काम संभाले, मीटिंग ले। लेकिन मीटिंग तो मुख्यमंत्री कर रहे है। चैक वो बांट रहे। आपदा मंत्री को खुद प्रबंधन करके घूम रहे है।
.