राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान के इस जिले में 1 साल में बिक गई 220 करोड़ की शराब, आबकारी विभाग भी हैरान

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर में शराब सेवन का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है जिसकी गवाही खुद आबकारी विभाग के आंकड़े दे रहे हैं। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के 220 करोड़ की...
06:09 PM Jun 26, 2024 IST | Avdhesh
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर में शराब सेवन का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है जिसकी गवाही खुद आबकारी विभाग के आंकड़े दे रहे हैं। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के 220 करोड़ की...
featuredImage featuredImage

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर में शराब सेवन का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है जिसकी गवाही खुद आबकारी विभाग के आंकड़े दे रहे हैं। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के 220 करोड़ की शराब डूंगरपुरवासी गटक गए। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत 4 सालों में शराब बिक्री में इज़ाफा हुआ है और डूंगरपुर जिला राजस्थान शराब बिक्री के मामले में टॉप-5 में शामिल है। हालांकि जिले में शराब की बढ़ी बिक्री को पड़ोसी राज्य गुजरात से भी जोड़कर देखा जा रहा है जहां गुजरात में काफी समय से शराब पर बैन है जिसके बाद बताया जा रहा है कि गुजरात के स्थानीय लोगों की खरीददारी भी बढ़ी है.

हैरान कर देने वाले हैं पिछले 3 सालों के शराब बिक्री आंकड़े

हालांकि भले ही जिले के लोग 220 करोड़ के अधिक की शराब पी गए हों लेकिन इसके बाद भी आबकारी विभाग के दिए गए राजस्व लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। विभागीय आंकड़े के मुताबिक अनुसार 2023-24 में 265 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य था जहां 83% राजस्व पूरा किया गया। वहीं साल 2022-23 में विभाग को 205 करोड़ का लक्ष्य मिला था जिसके मुकाबले 179 करोड़ की शराब की बिक्री विभाग कर पाया था। वहीं अगर हम बात करें साल 2021-22 की तो विभाग को 160 करोड़ का राजस्व मिला था जहां इस साल विभाग 160 करोड़ की शराब की बिक्री कर 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया था। वहीं इस बार आबाकारी विभाग को 274 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य मिला है। मालूम हो कि जिले में 50 शराब के ठेके संचालित हैं।

डूंगरपुर में शराब का गुजरात कनेक्शन!

गौरतलब है कि डूंगरपुर ज़िला आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यह जिला गुजरात से सटा हुआ है. वहीं गुजरात में शराब पर पाबंदी है जिसके चलते गुजरात के लोगों द्वारा शराब की खरीददारी भी डूंगरपुर में बढ़ी है जिसके कारण भी शराब बिक्री में लगातार इज़ाफा हो रहा है और विभाग राजस्व प्राप्त कर रहा है। वहीं, डूंगरपुर में बर्थडे पार्टी, वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी का क्रेज भी लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते भी शराब बिक्री इज़ाफा हुआ है।

इधर डूंगरपुर जिले आबकारी अधिकारी देवन गिरी ने जानकारी दी कि साल 2022-23 में 220 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी और इस बार 2023-24 में आबकारी विभाग 274 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य मिला है जहां विभाग का प्रयास हर बार आवंटित किए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने का होता है.

Tags :
dungarpur liquordungarpur liquor consumptionDungarpur Newsdungarpur news todaydungarpur policerajasthan gujarat connectionडूंगरपुरडूंगरपुर जिलाडूंगरपुर न्यूजडूंगरपुर शराब बिक्रीराजस्थान गुजरात कनेक्शन