राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Forensic Science University जयपुर में बनेगी दुनिया की आधुनिकतम फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, ED , CBI और NIA के अफसरों को किया जाएगा ट्रेंड

Forensic Science University: जयपुर।  भारतीय गृह विभाग ने तय किया है कि राजस्थान के जयपुर में आधुनिक फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इस विश्वविद्यालय में ED , CBI , IB और NIA के अफसरों को ट्रेंनिंग दी जाएगी।...
10:27 AM May 18, 2024 IST | Ranjan Ravi

Forensic Science University: जयपुर।  भारतीय गृह विभाग ने तय किया है कि राजस्थान के जयपुर में आधुनिक फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इस विश्वविद्यालय में ED , CBI , IB और NIA के अफसरों को ट्रेंनिंग दी जाएगी। लगभग 100 एकड़ जमीन पर बन रही यूनिवर्सिटी में फॉरेंसिक साइंस में अलग-अलग विंग के विशेषज्ञों को आधुनिक तौर-तरीकों से लैस किया जाएगा। इस योजना में इंफ्रास्ट्रक्चर, विश्व स्तरीय आधुनिक उपकरणों आदि पर लगभग 125 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

गृह विभाग को सौंपा गया ड्राफ्ट

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की इस योजना को जल्द ही पूरा करने के लिए FSL एक्सपर्ट कमेटी ने ड्राफ्ट तैयार कर गृह विभाग को सौंप दिया है। सरकार के गृहविभाग ने FSL को ड्राफ्ट तैयार करने का जिम्मा सौंपा था। FSL कमेटी ने जो ड्राफ्ट तैयार किया है उसके अनुसार नए विश्वविद्यालय में 10 से ज्यादा रिसर्च ब्लॉक बनेंगे। इन रिसर्च ब्लॉक में DNA , फिंगर प्रिंट, ड्रोन फॉरेंसिक रिसर्च फॉरेंसिक बायोलॉजी, सिरोलॉजी, आदि पर शोध कार्य चलेगा।

इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ साइबर फॉरेंसिक एंड साइबर सिक्योरिटी में साइबर क्राइम ​​​​​​​इंवेस्टिंगेशन, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग और ड्रोन फॉरेंसिक पर भी शोध कार्य किए जाएंगे। इस विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ बिहेवियरल ​​​​​​​फॉरेंसिक में लाई डिटेक्शन, नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग पर भी विशेष शोध को विकसित किया जाएगा। (Forensic Science University)

राजस्थान का फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र में होगा बड़ा नाम

बताते चलें कि यूनिवर्सिटी (Forensic Science University) को मंजूरी मिलने के बाद FSL के वर्तमान डिवीजन भी इसी नए विश्वविद्यालय के अधीन हो जाएंगे। ऐसे में जयपुर में इस फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद राजस्थान का फॉरेंसिक साइंस क्षेत्र में बड़ा नाम होगा। इस विश्वविद्यालय में देश-विदेश के फॉरेंसिक साइंस शोधार्थी और स्कॉलर यहां आएंगे।

चुनाव के बाद तेजी से चलेगा काम

गृह विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आनंद कुमार ने जानकारी दी है कि राजस्थान फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (Forensic Science University) प्रोजेक्ट फिलहाल पाइपलाइन में है। अभी अलग-अलग स्तरों पर परीक्षण चल रहा है । चुनाव के बाद सरकार इस योजना पर तेजी से काम करेगी।

यह भी पढ़े : UPI Payment: बिना इंटरनेट के कीपैड वाले फोन से आसानी से करे यूपीआई पेमेंट, जानें कैसे

यह भी पढ़े : Rajasthan News: बाड़मेर से कच्छ तक बनेगा वाटर-वे, इस 490 किमी लंबे जल मार्ग पर चलेंगे कार्गो शिप

यह भी पढ़े : Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कही ऐसी बात, विपक्षी हो गए 'लाल', जानें हिंदू- मुस्लिम राजनीति पर क्या कह गए मोदी

Tags :
Breaking NewsForensic Science UniversityForensic Science University JaipurJaipur NewsLatest NewsRajasthan FirstRajasthan government Home DepartmentRajasthan NewsTraining for CBI ED NIAtrending News
Next Article