राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur: 'अब इंदिरा गांधी स्वर्ग से उतरकर भी आ जाएं तो....' धारा 370 पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत?

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह जोधपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने धारा 370, वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बात की।
04:09 PM Nov 17, 2024 IST | Punit Mathur

Gajendra Shekhawat Jodhpur: देश में जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद से धारा 370 को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। (Gajendra Shekhawat Jodhpur) जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इस पर हंगामा हो रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि धारा 370 अलगाववाद का बीज था, जिसे मोदी सरकार ने उखाड़कर फेंक दिया है। अब धारा 370 की कभी भी वापसी नहीं होगी।

'इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से आ जाएं तो...'

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि धारा 370 इस देश में अलगाववाद का बीज थी। देश की मस्तक मणि पर काले टीके के समान थी। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जमींदोज कर दिया गया। शेखावत ने कहा कि देश के गृहमंत्री ने चुनावी रैली में यह स्पष्ट किया कि इसकी वापसी नहीं होगी। अगर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी भी स्वर्ग से वापस आ जाएं तो भी धारा 370 को पुन: स्थापित नहीं किया जा सकता।

वक्फ बोर्ड संशोधन पर क्या बोले शेखावत?

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जोधपुर प्रवास पर आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में धारा 370 पर चल रही बहस को लेकर प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन को लेकर भी बात की। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वक्फ बोर्ड मामले में अधीरता की आवश्यकता नहीं है। पार्लियामेंट की कमेटी स्टडी कर रही है। सभी से बात की जा रही है, मुझे यह समझ नहीं आता कि देश में कोई प्रोग्रेसिव कानून बनता है तो उस पर अनैतिक चर्चा क्यों होती है?  कुछ लोगों के पेट में दर्द क्यों होता है ? यह समझ से परे है।

जोधपुर को एलिवेटेड रोड की सौगात से खुशी

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर शहर को एलीवेटेड रोड की सौगात पर भी खुशी जताई। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जोधपुर एलीवेटेड रोड को लेकर वह पहले से ही प्रयास कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों जोधपुर के लोगों से किया हुआ यह वादा पूरा हो रहा है। एलीवेटेड प्रोजेक्ट टेंडर की स्टेज पर आ गया है‌। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब आने वाले कुछ दिनों में टेंडर प्रक्रिया को पूरी कर काम शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सावधान ! मोबाइल पर आए शादी कार्ड से आप हो सकते हैं ठगी का शिकार

यह भी पढ़ें: 40 लाख बेरोजगारों को झटका! राजस्थान में सरकारी भर्ती नियम बदला, जानें क्या है नया

Tags :
Article 370Gajendra Shekhawat JodhpurGajendra shekhawat on article 370jodhpur newsRajasthan NewsUnion Minister Gajendra Shekhawat Jodhpurकेंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावतगजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुरजम्मू कश्मीर धारा 370धारा 370 पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावतवक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024
Next Article