• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

महाकुंभ में घूम रहा था गैंगस्टर...झुंझुनूं पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा, फायरिंग कर था फरार

लकी गुर्जर और हेमंत मान ने गब्बर गैंग के रोहित महला और आदित्य मीणा के घरों पर हाल में जमकर फायरिंग की थी.
featured-img

Rajasthan Gangster in Mahakumbh: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रह है. मिली जानकारी के मुताबिक ताबड़तोड़ 30 राउंड गोलियां दागने वाले गैंगस्टर को दबोचने में झुंझुनूं पुलिस ने सफलता हासिल की है जहां एक गैंगस्टर को महाकुंभ में घूमते हुए पकड़ा गया है. वहीं दूसरा हमलावर दिल्ली में छुपा बताया जा रहा था.

दरअसल दोनों के ऊपर झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में 10 और 13 जनवरी को फायरिंग का आरोप है जिनकी पहचान लकी गुर्जर और हेमंत मान के रूप में हुई है. अब पुलिस दोनों को राजस्थान लाने की तैयारी कर रही है.

बता दें कि लकी गुर्जर और हेमंत मान ने गब्बर गैंग के रोहित महला और आदित्य मीणा के घरों पर जमकर फायरिंग की थी और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब राजस्थान पुलिस ने लकी को प्रयागराज में महाकुंभ में घूमते हुए और हेमंत मान को दिल्ली से पकड़ा है.

दिल्ली-यूपी में छुपे थे दोनों गैंगस्टर

पुलिस ने जानकारी दी कि 10 जनवरी की रात को गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के हांसलसर गांव में एक हिस्ट्रीशीटर आदित्य मीणा के घर पर 9 राउंड फायर की घटना सामने आई थी जिसके बाद 13 जनवरी को बड़ की ढाणी में उसके साथी रोहित महला के घर 25 राउंड फायर किए गए थे. वहीं इन दोनों ही घटनाओं की जिम्मेदारी गैंगस्टर लक्की गुर्जर और हेमंत मान ने ली थी. वहीं दोनों ही शातिरों को पकड़ जाने की पुष्टि एसपी शरद चौधरी ने की है.

पुलिस ने किया 5000 किमी तक पीछा

बता दें कि पुलिस की टीमें कई दिनों से इन दोनों की तलाश कर रही थी और ये दोनों लगाकार अपनी लोकेशन बदल रहे थे. वहीं पुलिस ने दोनों को दबोचने के लिए करीब 5000 किमी तक इनका पीछा किया. बता दें कि हेमंत को दिल्ली से दबोचा गया तो लक्की गुर्जर को महाकुंभ मेले में भीड़ के बीच से पकड़ा गया है. इन दोनों पर ही 10-10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.

शेखावाटी में गैंगवार का पुराना इतिहास

गौरतलब है कि राजस्थान का शेखावाटी इलाका छोटी-छोटी गैंगवार का गवाह सालों से रहा है जहां वर्चस्व को लेकर कोई ना कोई गैंग आपस में एक दूसरे से उलझती रहती है. वहीं ताजा मामले में गब्बर और ब्लैकिया गैंग के बीच करीब 2 साल से विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि सट्टे के पैसों को लेकर विवाद शुरू हुआ था.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो