• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Veil controversy at Jodhpur : पोलिंग बूथ पर घूंघट हटाकर चेहरा दिखाने की बात पर बढ़ा विवाद, महिलाओं का कलेक्ट्रेट पर प्रोटेस्ट

Ghughat controversy at polling booth jodhpur: जोधपुर। राजस्थान में घूंघट की परंपरा बरसों पुरानी है। अब परिवेश बदल गया है, मगर ग्रामीण इलाकों में आज भी महिलाएं घूंघट करती हैं और इसे अपने सम्मान से जोड़कर देखती हैं। यही वजह...
featured-img

Ghughat controversy at polling booth jodhpur: जोधपुर। राजस्थान में घूंघट की परंपरा बरसों पुरानी है। अब परिवेश बदल गया है, मगर ग्रामीण इलाकों में आज भी महिलाएं घूंघट करती हैं और इसे अपने सम्मान से जोड़कर देखती हैं। यही वजह है कि घूंघट हटाकर चेहरा दिखाने की बात पर जोधपुर के शेरगढ़ में हंगामा मच गया है। महिलाओं ने जोधपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना विरोध जताया है और कलेक्टर को शिकायत देकर मतदानकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है।

महिलाओं ने की कलेक्टर को शिकायत

यह पूरा घटनाक्रम शेरगढ़ में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ का है। महिलाओं का आरोप है पोलिंग बूथ पर पुरुष कर्मचारी थे, जिन्होंने घूंघट हटाकर चेहरा दिखाने को कहा। उन्होंने इसकी शिकायत विधायक से की, विधायक ने समझाइश की। मगर बाद में कर्मचारी ने विधायक के खिलाफ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करा दिया। अब महिलाओं ने पोलिंग बूथ के उन कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत दी है और कार्रवाई करने की मांग की है।

10 साल पुरानी फोटो से आज कैसे चेहरा मिलेगा ?

महिलाओं का कहना है कि इतने पुराने आईडी कार्ड के फोटो से आज का चेहरा कैसे मैच होगा। घूंघट उठाकर देखने का क्या मतलब है ? मतदान केंद्र पर महिला मतदानकर्मी भी नहीं थी। पुरुष मतदानकर्मी कैसे घूंघट उठाकर पहचान कर सकता है ? फिलहाल कलेक्टर की ओर से इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : Bird Water Feeder : परिंदों के लिए बांधे परिंडे, 17707 परिंडे बांधकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

घूंघट की परंपरा है बरसों पुरानी

घूंघट यानी महिलाओं के सिर ढकने का चलन राजस्थान ही नहीं बल्कि विदेशों तक इसके उदाहरण दिखते हैं। भारत में मध्यकाल से घूंघट की परंपरा देखने को मिलती है, तो राजस्थान में आज भी घूंघट महिलाओं की अस्मिता सम्मान का विषय है। विदेशों में भी घूंघट की परंपरा देखने को मिलती है। हालांकि वहां का चलन थोड़ा अलग था, जैसे ब्रिटेन और अमेरिका में दुल्हन के सिर ढकने की परंपरा रही है, यहां इसे स्टेटस सिंबल की तरह माना जाता था।

यह भी पढ़ें : RUHS VC Sudhir Bhandari Resign: अंग प्रत्यारोपण मामले में नया मोड़, राज्यपाल को सुधीर भंडारी ने सौंपा इस्तीफा..

यह भी पढ़ें : IFFCO Elections : इफको राजस्थान के निदेशक बने रामनिवास गढ़वाल, कहा- सुदूर क्षेत्रों  तक पहुंचाएंगे खाद-बीज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो