राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Gold in Rajasthan: राजस्थान की धरती उगलेगी सोना, चार जगह मिले सोने के भंडार

Gold in Rajasthan: वीरों की जननी रही राजस्थान की धरती ने अब सोना उगलना भी शुरू कर दिया है। बीजेपी विधायक संदीप शर्मा के अतारांकित सवाल के जवाब में राज्य सरकार ने बताया है कि प्रदेश के 4 स्थानों पर...
02:16 PM Aug 25, 2024 IST | Ritu Shaw
Gold in Rajasthan: वीरों की जननी रही राजस्थान की धरती ने अब सोना उगलना भी शुरू कर दिया है। बीजेपी विधायक संदीप शर्मा के अतारांकित सवाल के जवाब में राज्य सरकार ने बताया है कि प्रदेश के 4 स्थानों पर...

Gold in Rajasthan: वीरों की जननी रही राजस्थान की धरती ने अब सोना उगलना भी शुरू कर दिया है। बीजेपी विधायक संदीप शर्मा के अतारांकित सवाल के जवाब में राज्य सरकार ने बताया है कि प्रदेश के 4 स्थानों पर स्वर्ण धातु के भण्डार पाये गये हैं। इनमें से 3 ब्लॉक की खनन के लिए नीलामी पूरी हो चुकी है। वहीं एक ब्लॉक में परमाणु खनिज की सम्भावना होने से परमाणु खनिज निदेशालय द्वारा अन्वेषण किया जा रहा है।

स्वर्ण भंडार के देश का चौथा राज्य राजस्थान

अब राजस्थान देश का चौथा स्वर्ण भण्डार वाला राज्य बन गया है। देश के 25 % सोने की आपूर्ति यहां से होने का अनुमान है। विधायक शर्मा ने आरोप लगाया है कि साल 2018 में स्वर्ण भण्डार की प्रारम्भिक खोज के बाद कांग्रेस शासन में इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया। वहीं भाजपा शासन आने के बाद इस दिशा में त्वरित प्रयास किये गये। रिकॉर्ड समय में नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इससे न केवल अगले 50 सालों में 1 लाख करोड़ की आय होने का अनुमान है साथ ही प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष रूप से 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलने के रास्ते खुले हैं।

घाटोल तहसील में स्वर्ण अयस्क भंडार

भाजपा विधायक संदीप शर्मा के सवाल के जवाब में सरकार ने जानकारी देते हुए बताया सबसे अधिक स्वर्ण अयस्क बांसवाड़ा जिले की घाटोल तहसील के जगपुरा भूखिया डिपोजिट में है। जहां 9.4026 वर्ग किलोमीटर में 113.52 मिलियन टन भण्डार में उच्च गुणवत्ता वाला स्वर्ण मौजूद है। जिसकी ग्रेड 1.96 ग्राम प्रति टन है। घाटोल की ही कांकरिया गारा डिपोजिट में 2.05 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 1.24 मिलियन टन भण्डार और उदयपुर के सलूम्बर में डगोचा डिपोजिट में 4.72 वर्ग किलोमीटर में 1.74 मिलियन टन स्वर्ण भण्डार मौजूद है।

प्रदेश के दौसा जिले के धानी बसेड़ी डिपोजिट में परमाणु खनिज की सम्भावना के कारण यहां पर परमाणु खनिज निदेशालय द्वारा अन्वेषण कार्य किया जा रहा है। इन चारों डिपोजिट से कुल 120.59 मिलियन कच्चा सोने और उसमें से 222.39 टन शुद्ध सोना मिलने की उम्मीद है। विधायक शर्मा ने बताया कि राजस्थान में देश का 25 % स्वर्ण भण्डार है। स्वर्ण खनन से इलेक्ट्रॉनिक, पेट्रोलियम, पैट्रोकैमिकल्स, बैटरी, एयर बैग सहित कई उद्योगों में नए निवेश के साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के नये अवसर विकसित होने की सम्भावना है।

यह भी पढ़ें: CM Bhajan Lal at Jodhpur: जोधपुर दौरे पर सीएम भजनलाल शर्मा, शाम तक पीएम मोदी भी पहुंचेंगे

Tags :
Gold in RajasthanGold mines in rajasthanकोटा में मिला सोना भंडारराजस्थान की खबरेंराजस्थान में मिला सोना का खदानसोने का भंडार
Next Article