राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

गुजरात में भीलवाड़ा के युवक की मौत पर बवाल! बेनीवाल बोले- बर्दाश्त करने लायक नहीं...इस MLA पर लगाए गंभीर आरोप!

गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के युवक की कथित सड़क हादसे में मौत का मामला अब एक रहस्यमयी मोड़ ले चुका है।
03:54 PM Mar 10, 2025 IST | Rajesh Singhal

Gondal Man Death: गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के युवक की कथित सड़क हादसे में मौत का मामला अब एक रहस्यमयी मोड़ ले चुका है। सवाल उठ रहे हैं कि यह महज एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई सोची-समझी साजिश थी? मृतक के पिता ने इसे हत्या करार देते हुए आरोप लगाए हैं कि पूर्व विधायक जयराज सिंह जाडेजा के घर के बाहर उनके बेटे के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ।

अब इस घटना ने सियासी तूल पकड़ लिया है। (Gondal Man Death) राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए एक्स पर सरकार को घेरा और पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कथित हत्याकांड में बड़े सियासी रसूख वाले लोग शामिल हो सकते हैं और वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।

हनुमान बेनीवाल ने CBI जांच की मांग की

राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुजरात के राजकोट में भीलवाड़ा के युवक की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि बाहुबली विधायक का हाथ है और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की। बेनीवाल ने कहा कि वह लोकसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यदि आश्वासन नहीं मिला, तो गुजरात जाकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की कोशिश करेंगे।

पूर्व विधायक के बंगले के पास हुई थी मारपीट

गुजरात के गोंडल में यूपीएससी की तैयारी कर रहे भीलवाड़ा के युवक राजकुमार चौधरी (Rajkumar Chaudhary) की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। वह 2 मार्च को अचानक लापता हो गए थे। उनके पिता रतनलाल ने इसकी सूचना राजकोट ग्रामीण पुलिस को दी थी। पिता रतनलाल की शिकायत में कहा गया कि 2 मार्च को पूर्व विधायक जयराज सिंह जाडेजा के बंगले के पास उनकी बाइक खड़ी थी, जिसे लेकर उनके साथ मारपीट की गई। इसके अगले ही दिन, यानी 3 मार्च को राजकुमार रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। 4 मार्च की रात करीब 3 बजे पुलिस ने राजकुमार की सड़क दुर्घटना में मौत होने की जानकारी दी। हालांकि, परिवारवालों ने इस दावे पर सवाल उठाते हुए फॉरेंसिक पोस्टमार्टम की मांग की।

पिता ने हत्या की जताई आशंका

मृतक के पिता रतनलाल ने मीडिया से कहा, "मुझे शक है कि मेरे बेटे की हत्या की गई है। इस मामले का पूरी तरह खुलासा होना चाहिए। मैं पिछले 30 सालों से गोंडल में रहता हूं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।"गोंडल ग्रामीण पुलिस के इंस्पेक्टर जेपी गोसाई ने कहा कि यह एक सड़क  हादसे में मौत का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस गहराई से जांच कर रही है और हर एंगल से पड़ताल की जा रही है।अब सवाल यह उठता है कि क्या यह महज एक सड़क हादसा था, या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है? पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा या राजनीतिक दबाव के आगे मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा? अब सबकी नजरें इस केस की जांच पर टिकी हैं।

यह भी पढ़ें: राजनीति या सिनेमा? सीएम भजनलाल ने मोदी को फेवरेट एक्टर बताया, कांग्रेस-आप ने कहा…‘अब ऑस्कर भी दिला दो’

यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तानी कहकर मेरी अस्मिता पर वार!’….बीजेपी विधायक के बयान से भड़के रफीक खान, सदन में बवाल

Tags :
CBI Investigation DemandFormer MLA Jayraj Singh Jadeja ControversyGondal Man Death MysteryGujarat Bhilwara Youth Suspicious Deathmp hanuman beniwalnagaur mp hanuman beniwalRoad Accident or MurderSuspicious Death in GujaratUPSC Aspirant Death Caseगुजरात में संदिग्ध मौतगोंडल युवक मौतनागौर सांसद हनुमान बेनीवालपूर्व विधायक जयराज सिंह जाडेजा विवादभिलवाड़ा का युवक गुजरात में मृतभीलवाड़ा समाचारभीलवाड़ा समाचार हिंदीराजकोट ग्रामीण पुलिस जांचराजस्थान सांसद हनुमान बेनीवालसड़क हादसा या हत्यासांसद हनुमान बेनीवालसीबीआई जांच की मांग
Next Article