• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Banswara News : बांसवाड़ा में जांच के दायरे में 7 साल में हुईं सरकारी भर्ती ! जिला परिषद ने बनाई जांच समिति

Banswara News : बांसवाड़ा। जिले में डमी कैंडिडेट्स बिठाकर REET पास करने के मामले सामने आने के बाद अब जांच का दायरा बढ़ गया है। अब पिछले 7 साल में जिले में जितनी भी सरकारी भर्तियां हुईं। उन सबकी जांच...
featured-img

Banswara News : बांसवाड़ा। जिले में डमी कैंडिडेट्स बिठाकर REET पास करने के मामले सामने आने के बाद अब जांच का दायरा बढ़ गया है। अब पिछले 7 साल में जिले में जितनी भी सरकारी भर्तियां हुईं। उन सबकी जांच की जाएगी। इसके लिए जिला परिषद की ओर से एक समिति का गठन किया गया है। इधर, इस बीच शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने के मामले में पुलिस ने दो और गिरफ्तारी की हैं।

शिक्षक भर्ती की जांच के बाद फैसला

पुलिस सूत्रों के अनुसार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद पुलिस ने अनुसंधान किया। इसमें सामने आया कि कुछ लोगों ने गिरोह बनाकर फर्जीवाड़ा किया। जालोर के वीरमाराम और बांसवाड़ा के दलाल सकन और सेवालाल ने अभ्यर्थियों से मिलीभगत कर डमी कैंडिडेट बिठाकर परीक्षा दिलवाई। इसके बाद अब पिछले सालों में हुई सरकारी भर्तियों की भी जांच की जाएगी।

अन्य जिलों में भी आरोपियों की तलाश

पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के मुताबिक फर्जी भर्ती मामले के तार बांसवाड़ा,  जालोर के अलावा अन्य स्थानों से भी जुड़ रहे हैं। अन्य जिलों में भी टीम भेज रखी हैं, जो आरोपियों की तलाश कर रही हैं। अभी तक सात प्रकरण दर्ज किए हैं। सात ही आरोपियों की गिरफ्तारी की है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

वीडीओ भर्ती की भी होगी जांच

रीट व सूचना सहायक भर्ती में गड़बड़ी सामने आने के बाद जिला परिषद सीईओ वीसी गर्ग ने पिछले 5 सालों में भर्ती किए ग्राम विकास अधिकारियों के दस्तावेजों की आंतरिक जांच के लिए समिति गठित की है। जिसे पांच जुलाई तक गोपनीय रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

अध्यापक भर्ती 2022 में पकड़ा था फर्जीवाड़ा

बांसवाड़ा में अध्यापक सीधी भर्ती 2022 व सूचना सहायक भर्ती 2018 में फर्जीवाड़ा सामने आने पर अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि आवेदन पत्रों पर हस्ताक्षर और फोटो प्रथम दृष्टया अलग-अलग लोगों के हैं।

यह भी पढ़ें :  Bikaner News : बीकानेर में बिजली निगम के दफ्तर में तोड़फोड़, गांव में ट्रांसफार्मर लगवाने आए थे लोग

यह भी पढ़ें : Congress protest in Kota : भजनलाल सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, वाटर कैनन से कलेक्ट्रेट जाने से रोके कार्यकर्ता

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो