• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: 'सोलर प्लांट के नाम उद्योगपतियों को जमीन...' कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का सरकार पर बड़ा हमला

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज जोधपुर से भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
featured-img

Govind Singh Dotasara Jodhpur: राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। (Govind Singh Dotasara Jodhpur) कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि राजस्थान में सोलर प्लांट के नाम पर उद्योगपतियों को जमीन दी जा रही है, फर्जी तरीके से MoU किए जा रहे हैं, नौकरियां देने के आंकड़ों में भी हेरफेर है।

'MoU के नाम पर जमीन दी जा रही'

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि भजनलाल सरकार ने हमारी सरकार की अधिकांश योजनाओं को बंद कर दिया।अंग्रेजी विद्यालय की बात हो या फिर नए जिले बनाने की बात हो... या फिर संभाग बनाने की बात हो तमाम योजनाओं को मौजूदा सरकार ने बंद करने का काम ही किया है। सरकार MoU के नाम पर सिर्फ और सिर्फ उद्योगपतियों को जमीन देने का काम कर रही है। सोलर प्लांट के नाम पर उद्योगपतियों को जमीन दी जा रही है। फर्जी तरीके से एमओयू किए जा रहे हैं, हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि सरकार अपनी उपलब्धियां बताए।

'नौकरियों के आंकड़ों में भी हेरफेर'

PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार ने संकल्प पत्र में 46 हजार नौकरियां देने की बात कही। मगर विधानसभा में 1 लाख 25 हजार सरकारी नौकरियां देने की बात कह रहे हैं। इनके आंकड़ों में भी फेर बदल है। डोटासरा ने ट्रांसफर के नामपर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। वहीं विधानसभा में पिछले दिनों हुए गतिरोध पर कहा कि सरकार की ओर से अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विधानसभा में अनर्गल बयान दिए जाते हैं।

'कब पर्ची आएगी, कब सरकार बोलेगी?'

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि जब तक इनके पास दिल्ली से पर्ची नहीं आती, तब तक सरकार कुछ भी नहीं करती। अब पता नहीं दिल्ली से कब पर्ची आएगी और कब सरकार आगे कुछ बोल पाएगी। डोटासरा ने कहा कि गर्मी का समय आने वाला है, मगर पानी को लेकर किसी प्रकार की कोई योजना सरकार की नहीं दिख रही है। सरकार का एक अंतिम बजट और दो पूरे बजट आ चुके हैं, मगर कौन सा काम धरातल पर उतरेगा? कोई प्लान उनकी ओर से नहीं बनाया गया। गोविंद सिंह डोटासरा ने आज जोधपुर दौरे के दौरान सरकार पर यह बड़ा हमला बोला।

(जोधपुर से पुनीत माथुर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Ajmer: बिजयनगर ब्लैकमेल-रेप कांड के खिलाफ आक्रोश...आज अजमेर बंद, सड़कों पर प्रदर्शन !

यह भी पढ़ें: Tonk: 200 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़कर लगाई फांसी...करंट से कैसे बचा? टोंक पुलिस भी हैरान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो