राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IIFA 2025 In Jaipur : जयपुर में होगा बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो, बड़े सितारों का लगेगा जमघट

आईफा अवॉर्ड इस बार राजस्थानवासियों के लिए बेहद खास रहेगा। 2025 में आईफा अवॉर्ड इस बार जयपुर में होने जा रहा हैं।
02:49 PM Jan 25, 2025 IST | Jyoti Patel
IIFA 2025 In Jaipur :

IIFA 2025 In Jaipur :सिनेमा जगत के जाने माने आईफा अवॉर्ड इस बार राजस्थानवासियों के लिए बेहद खास रहेगा। साल 2025 में होने वाले आईफा अवॉर्ड इस बार मुंबई के बजाय जयपुर में होने जा रहा हैं। इसकी तारीख भी पक्की हो गई हैं। राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ''आईफा अवॉर्ड का आयोजन 8-9 मार्च तक जयपुर में होगा। इसका मतलब जयपुर में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों का जमघट लगेगा।

शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन करेंगे होस्ट

आईफा अवॉर्ड को लेकर एक दिलचस्प बात भी सामने आ रही हैं कि इस शो को इस बार बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन होस्ट करते नज़र आएंगे। इस कार्यक्रम में कई बेहतरीन प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। साथ ही कार्यक्रम में कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन के अलावा दिव्या कुमारी भी शामिल हुई थी।

शाहरुख़ ने दिए राजस्थानी में टिप्स

बता दें राजस्थान में होने वाले इस ग्रैंड इवेंट को कार्तिक आर्यन होस्ट करते हुए नजर आएं। इसके चलते शाहरुख खान ने भूल भुलैया 3 एक्टर कुछ होस्टिंग टिप्स शेयर किए और बताया कि उन्हें राजस्थानी स्टाइल में कैसे होस्ट करना चाहिए। वीडियो देख फैंस की भी हंसी छूटती हुई दिख रही है। वहीं पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता दिख रहा है।

'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' थीम पर होगा आईफा का आयोजन

पर्यटन के लिहाज से राजस्थान (rajasthan) की अपनी एक खास पहचान हैं। आईफा अवॉर्ड की इस बार सिल्वर जुबली भी मनाई जाएगी। इसके कारण आईफा का इस बार आयोजन 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' थीम पर होगा। राजस्थान में पहली बार हो रहे इस ग्लोबल इवेंट का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से हो रहा है। इसमें शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही जैसे सितारे शामिल होकर कार्यक्रम को चार चांद लगाएंगे।

पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा: दीया कुमारी

राजस्थान सरकार के सहयोग से इस बार बॉलीवुड जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो मुंबई (iifa2025)के बजाय राजस्थान के जयपुर में होने जा रहा हैं। राजस्थान में पहली बार हो रहे इस ग्लोबल इवेंट का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से हो रहा है। इसको लेकर डिप्टी सीएम दीया कुमारी (diya kumari)ने कहा कि ''खुशी की बात है कि IIFA अवॉर्ड्स की सिल्वर जुबली जयपुर राजस्थान में मनाई जा रही है। वहां बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग भी होती है। इससे पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा।

राजस्थान सरकार और IIFA के बीच हुआ एमओयू साइन:

बता दें राजस्थान की भजनलाल सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। अब राजस्थान सरकार के सहयोग से सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो का आयोजन भी जयपुर में होने जा रहा हैं। राजस्थान सरकार और IIFA के बीच एक एमओयू साइन हुआ था।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Bollywood Breaking NewsBollywood latest newsbollywood newsdeputy cm diya kumaridiya kumariDiya Kumari signed the agreement at the historic Albert Halliifaa 2025 in jaipurInternational Indian Film Academy AwardsJaipurkartik aryanPinkcity will host the 25th edition of IIFARajasthanshahrukh khan
Next Article