• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IIFA जयपुर में धमाल, नोरा फतेही की रिहर्सल से सब हैरान, CM भजनलाल बोले... बॉलीवुड की आत्मा है राजस्थान!

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स की शानदार शुरुआत आज से जयपुर में हो रही है।
featured-img

IIFA Award 2025: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स की शानदार शुरुआत आज से जयपुर में हो रही है। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में 8 और 9 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। शनिवार को आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलीवुड के बड़े सितारे पहुंचे, जिनमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी शामिल थीं। मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा, "राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना भी नहीं की जा सकती है," वहीं बॉलीवुड के नामचीन कलाकार करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी ने आईफा के मंच पर सभी का दिल जीत लिया।

Image

 राजस्थान को मिली नई पहचान

आईफा के सिल्वर जुबली अवार्ड समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने एक साथ शिरकत की। इस दौरान दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम भजनलाल ने राजस्थान में आईफा के आयोजन की अहमियत को बखूबी रेखांकित किया और कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि आईफा जयपुर में हो रहा है। इससे राजस्थान को देश में अलग पहचान मिलेगी और राज्य में कॉन्सर्ट टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।"

सीएम भजनलाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब वह कोरिया गए थे, तो एक बिजनेसमैन ने राजस्थान में शादी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन वहां एक साल की वेटिंग थी। उन्होंने कहा, "पिछले एक साल में राजस्थान में 150 से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग हुई है। चितौड़गढ़ के किले पर फिल्माया गया गीत 'आज फिर जीने की तमन्ना है' आज भी सभी के जेहन में है।"

यह भी पढ़ें: अजमेर में वकीलों ने काटा जमकर बवाल! बाजारों-मॉल में तोड़फोड़…एडवोकेट मर्डर केस के विरोध में उफान पर गुस्सा

यह भी पढ़ें: “बचाओ-बचाओ!” सड़क पर मदद को चीखता रहा…. 8 कुत्तों ने बेरहमी से काटा, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो