• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जयपुर के मशहूर सिनेमाघर में 50 साल बाद फिर क्यों दिखाई जा रही फिल्म शोले...बहुत खास है वजह!

जयपुर में 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड के तहत फिल्म शोले और जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल की सिल्वर जुबली मनाई जाएगी।
featured-img

IIFA Award Jaipur Rajasthan: राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर एक खास उत्सव का गवाह बनने जा रहा है। (IIFA Award Jaipur Rajasthan) इस उत्सव में देशभर के सिने जगत की मशहूर सेलिब्रिटीज पहुंचेंगी और एक यादगार उत्सव मनाया जाएगा। यह खास उत्सव ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले और जयपुर के सबसे पुराने सिनेमा हॉल राजमंदिर के 50 साल पूरे होने पर 9 मार्च को होगा। खास बात ये है कि इसके साथ ही भारतीय सिनेमा के सबसे प्रख्यात आईफा अवार्ड के भी 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा।

'राजमंदिर' में मनेगी 'शोले' की सिल्वर जुबली

भारतीय सिने इतिहास की सबसे पसंदीदा फिल्म शोले की रिलीज को 50 साल पूरे हो रहे हैं। यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी, अब इसके 50 साल पूरा होने पर जयपुर में सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन रखा गया है।

खास बात ये है कि फिल्म शोले के साथ जयपुर के सबसे लोकप्रिय सिनेमा हॉल राजमंदिर को भी पचास साल पूरे हो रहे हैं। तो IIFA अवार्ड्स भी सिल्बर जुबली मना रहा है, ऐसे में जयपुर में 9 मार्च को एक खास उत्सव रखा गया है, जिसमें IIFA अवार्ड्स के तहत 9 मार्च को फिल्म शोले के साथ जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल का सिल्वर जुबली उत्सव मनाया जाएगा।

राजमंदिर सिनेमा हॉल क्यों खास ?

पिंकसिटी जयपुर का राजमंदिर सिनेमा हॉल कई मायनों में खास है, यह राजस्थान का सबसे लोकप्रिय सिनेमा हॉल माना जाता है। जिसका उद्घाटन जून 1976 में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी ने किया था। इस सिनेमा हॉल के बाहर नवरत्नों की थीम पर स्टार बने हुए हैं, जयपुर के लोगों के लिए राजमंदिर सबसे पसंदीदा सिनेमा हॉल रहा है, जिसमें फिल्म देखने के लिए दर्शकों की कतार लगी रहती थी।

IIFA अवॉर्ड्स के साथ होगा सेलिब्रेशन

IIFA अवॉर्ड्स भी इस साल 25वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिसका कार्यक्रम जयपुर में सिल्वर इज न्यू गोल्ड थीम पर होगा। इसके तहत 8 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन सेंटर- कन्वेंशन सेंटर (JECC) में IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स होंगे। इनमें डिजिटल और OTT प्लेटफॉर्म्स की सीरीज को अवॉर्ड दिए जाएंगे।

इसके बाद नौ मार्च को IIFA अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले होगा। जिसमें भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। इसी दिन सुबह 11 बजे फिल्म शोले और राजमंदिर के 50 साल पूरे होने पर जश्न मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी का असर...राजस्थान में फिर लौटी सर्दी ! क्या कह रहा मौसम विभाग ?

यह भी पढ़ें: "हमारी रोजी-रोटी छीन ली..." खाटूश्यामजी मेले में भक्तों का सैलाब...पर क्यों फूटा व्यापारियों का गुस्सा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो