• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

करौली में बुजुर्ग ने दी मौत को मात, नदी में बहा...लेकिन 3 घंटे पेड़ से लटक कर लड़ी जिंदगी की जंग

Karauli Rain: करौली। राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रहा है। प्रदेश के करौली जिले में भी भारी बारिश का दौर जारी है। जिले में भारी...
featured-img

Karauli Rain: करौली। राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रहा है। प्रदेश के करौली जिले में भी भारी बारिश का दौर जारी है। जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए है। भारी बारिश के चलते गंभीर नदी उफान पर है। दरअसल, रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि महू पुल के नीचे नदी में एक बुजुर्ग बह गया। बुजुर्ग की पहचान जगमोहन के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में बुजुर्ग को हिंडौन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

3 घंटे तक पेड़ के तने को पकड़े रखा

बता दें कि बुजुर्ग जगमोहन ने साहस दिखाते हुए नदी में पेड़ के तने को पकड़े रखा। बुजुर्ग ने पेड़ के तने को करीब तीन घंटे तक पकड़े रखा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन नदी में तेज बहाव होने के कारण बुजुर्ग बहकर खेडली गांव के पास नदी में पहुंच गया। बाद में दो पुलिसकर्मियों ने मिलकर खुद को रस्सी से बांध कर नदी में बुजुर्ग को बचाने के लिए कूदे। हालांकि पानी बढ़ जाने के कारण बुजुर्ग को निकालने में असफल रहे।

पुलिसकर्मियों ने नहीं मानी हार

काफी मशक्कत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर नदी में बोट डालकर बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद बुजुर्ग जगमोहन को हिंडौन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि दो पुलिसकर्मियों को बुजुर्ग को निकालने में पैरों में कांटे भी लग गए थे। लेकिन इसके बाद भी दोनों पुलिसकर्मियों ने हार नहीं मानी और बुजुर्ग को बचाया। फिलहाल बुजुर्ग का हिंडौन के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बांधों मे हुई भारी आवक

जिले में कई दिनों से बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए है। इसके साथ ही जिले की नदियों, तालाबों और बांधों में पानी की भारी आवक हुई है। जिसके कारण पुलों और उन पर बने बांधों के टूटने का खतरा लगातार बना हुआ है। वहीं खेतों में भी पानी भरा हुआ है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में कहर बनकर बरस रही बारिश, रील बनाने गए 7 लोगों की डूबने से मौत, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

जयपुर में आफत की बारिश! अगले 3-4 दिन पिंक सिटी के लिए है खतरनाक...मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो