Jaipur: जयपुर में RSS के कार्यक्रम में चाकूबाजी के आरोपी के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, अवैध कब्जा ध्वस्त
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर बुलडोजर एक्शन देखने को मिला। (Jaipur Bulldozer Action) जयपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शरद पूर्णिमा कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी के मामले में आरोपी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इससे पहले जयपुर विकास प्राधिकरण(JDA) ने आरोपी नसीब चौधरी को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था। इसके बाद अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
नसीब चौधरी का अवैध कब्जा बुलडोजर से ध्वस्त
जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में जयपुर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला। JDA ने मंदिर के कमरे पर अवैध कब्जा करने वाले नसीब चौधरी को पहले अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया। इसके बाद रविवार सुबह JDA दस्ता मौके पर पहुंचा और अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। तहसीलदार की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने सुविधा क्षेत्र पर कब्जा किया हुआ था। इसकी रिपोर्ट JDA प्रवर्तन शाखा को भेजी गई। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।
नसीब चौधरी पर मंदिर के बाहर चाकूबाजी का आरोप
जयपुर के करणी विहार थाना इलाके के रजनी विहार में शरद पूर्णिमा पर RSS की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान एक युवक ने खीर वितरण में शामिल लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी के साथ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। लोगों ने थाने पर भी प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने चाकूबाजी के मामले में नसीब चौधरी और उसके बेटे को हिरासत में लिया था। अब नसीब चौधरी का अवैध कब्जा सामने आने के बाद इसे बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: खींवसर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा ने रेवंतराम पर ही फिर क्यों जताया भरोसा ?
यह भी पढ़ें:Rajasthan: सलूम्बर में उप चुनाव से पहले भाजपा के लिए टेंशन! भाजपा नेता नरेंद्र मीना के बगावती स्वर