Jaipur Crime: उदयपुर के बाद अब जयपुर में बवाल! स्कूटी-ई-रिक्शा टक्कर के बाद युवक की बर्बरता से पिटाई...इलाज के दौरान मौत
Jaipur Crime News: शास्त्री नगर इलाके में देर रात हुए दो समुदाय के युवकों के झगड़े में एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत होने पर इलाके में तनाव की स्थिती बनी हुई है। सुरक्षा के लिहाज से देर रात से पुलिस का भारी जाब्ता इलाके में तैनात किया हुआ है। वहीं वारदात में शामिल एक युवक को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शनिवार सुबह शास्त्री नगर थाने के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी की.
#Jaipur: उदयपुर के बाद अब जयपुर में बवाल! दो समुदाय के युवकों में झगड़ा...एक की मौत
- जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में शुक्रवार देर रात दो समुदाय के युवकों में हुआ झगड़ा, स्कूटी और ई-रिक्शा में हुई थी टक्कर
- दिनेश स्वामी (36) की हुई इलाज के दौरान मौत, इलाके में तनाव का माहौल,… pic.twitter.com/wQ5Xe848Q0
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 17, 2024
ई-रिक्शा और स्कूटी सवार के बीच झड़प
शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बताया कि थाना इलाके के आजाद कॉलोनी में रात को ई-रिक्शा और स्कूटी सवार दो समुदाय के युवकों में झगड़ा हो गया। इस दौरान ई-रिक्शा में सवार युवकों ने स्कूटी पर सवार युवक दिनेश (36) और जितेन्द्र के साथ मारपीट की। घटना के बाद दिनेश अपने घर पहुंचा जहां पर तबीयत खराब होने पर उसे कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिस पर दिनेश के दोस्त जितेन्द्र ने परिवार और पुलिस को घटना को लेकर जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। जिस पर देर रात को पुलिस ने एक युवक को डिटेन कर लिया। बाकी के युवकों की तलाश के लिए पुलिस टीमें तबिश दे रही हैं।
पुलिस लगातार कर रही है छापेमारी
वहीं घटना के बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमाॅर्टम के बाद युवक की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि मृतक दिनेश स्वामी बस्ती का रहने वाला था और पेंटर का काम करता था. इस मामले पर एडिशनल डीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह ने जानकारी दी कि इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
.