• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur News: गोवंश पर तेजाब डालने का मामला आया सामने, पूर्व सीएम की बहू ने बस्सी थाने में दर्ज कराया मामला

Jaipur News: जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) के ग्राम दौलतपुरा में  असामाजिक तत्वों द्वारा गोवंश को तेजाब से जलाने का मामला सामने आया है। यहां असामाजिक तत्वों ने गोवंश पर तेजाब डाल दिया, जिससे गोवंश बुरी तरह से झुलस...
featured-img

Jaipur News: जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) के ग्राम दौलतपुरा में  असामाजिक तत्वों द्वारा गोवंश को तेजाब से जलाने का मामला सामने आया है। यहां असामाजिक तत्वों ने गोवंश पर तेजाब डाल दिया, जिससे गोवंश बुरी तरह से झुलस गई। इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया (Jagannath Pahadia) की बहू ने बस्सी थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं दौलतपुरा में गोवंश पर तेजाब डालने की घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया की बहू आभा पहाड़िया की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

पूर्व सीएम की बहू ने दर्ज कराया मामला

गौरतलब है कि ग्राम दौलतपुरा में पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया की बहू आभा पहाड़िया जमीन की देखरेख के लिए गए थे। यहां पर खेत में उनको खेत में जली हुई गाय मिली थी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नगर निगम और बस्सी थाने (Bassi POlice Station) को दी। फिर एनजीओ (Ngo) की मदद से गायों को हिंगोनिया गौशाला में शिफ्ट कराया गया।

जमीन देखने के लिए गांव आई हुई थी आभा पहाड़िया

ग्राम दौलतपुरा में अपनी जमीन को देखने के लिए आभा पहाड़िया आई हुई थी। इस मामले में पूर्व सीएम की बहू ने बताया कि वह अपने पुत्रों के साथ खुद की जमीन को देखने के लिए ग्राम दौलतपुरा आई थी। हमने देखा की गांव में एक गाय की चमड़ी जली हुई थी और गाय के काफी कीड़े पड़े हुए थे। इसके बाद हमने गार्ड से पूछा तो मालूम हुआ कि कई साली गायों पर गांव वालों ने तेजाब फेंक रखा है। जिनसे गाय बुरी तरह से झुलसी हुई है।

मामला हुआ दर्ज

पूर्व सीएम की बहू ने आगे बताया कि फिर हमने इसकी सूचना नगर निगम और पुलिस को दी। बाद में मेयर हेरिटेज जयपुर ने एंबुलेंस की व्यवस्था कराई। इस मामले में जब ग्रामीणों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हनुमान मीणा व उसके साथियों ने गाय पर तेजाब फेंका है। इसको लेकर फिर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट मिल चुकी है और एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। अब जांच शुरू हो गई। जिसके खिलाफ शिकायत दी गई है उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़े- Rajasthan Politics: कांवड़ियों पर हो रही पथराव की घटनाओं को लेकर ये क्या बोल गए बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य? जानिए...

सीएम को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आया बड़ा अपडेट, एक व्यक्ति गिरफ्तार, कैदी के मोहल्ले का रहने वाला हैं व्यक्ति

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो