• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सड़क पर फिल्मी स्टाइल में हमला! थार से टक्कर मारकर ACP को दौड़ाया, बदमाशों का कोई सुराग नहीं

राजधानी जयपुर में होली के हुड़दंग के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब थार सवार बदमाशों ने एसीपी गांधी नगर की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए।
featured-img

Jaipur News: राजधानी जयपुर में होली के हुड़दंग के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब थार सवार बदमाशों ने एसीपी गांधी नगर की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। (Jaipur News)इस घटना ने न केवल शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखाया कि बदमाश कितने बेखौफ हो गए हैं।

गश्त के दौरान अचानक हमला

गांधी नगर थाना प्रभारी आशुतोष के मुताबिक, एसीपी गांधी नगर नारायण कुमार शुक्रवार दोपहर धुलंडी पर इलाके में गश्त कर रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे वे अपनी सरकारी गाड़ी से रिजर्व बैंक चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि अचानक पीछे से एक तेज़ रफ्तार थार गाड़ी आई और जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से सरकारी गाड़ी हिल गई और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी घबरा गए।

थार सवारों के इरादे खतरे से भरे थे। टक्कर के बाद बदमाशों ने और आक्रामक रुख अपनाया। हालात को भांपते हुए एसीपी नारायण कुमार ने खुद को बचाने के लिए डिवाइडर की ओर दौड़ लगा दी। वहीं, अन्य पुलिसकर्मी लोगों को सुरक्षित करने में जुट गए। बदमाशों ने बिना रुके अपनी थार गाड़ी को तेज़ी से भगा लिया और कुछ ही पलों में ओझल हो गए।

नाकेबंदी के बाद भी नहीं मिले बदमाश

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम अलर्ट हो गया। पूरे शहर में तुरंत नाकेबंदी कर दी गई और थार की तलाश शुरू कर दी गई। लेकिन बदमाश इतनी तेज़ी से फरार हुए कि उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। हालांकि, मौके पर खड़े कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिससे पुलिस को थार का नंबर हासिल हो गया है।

पुलिस ने थार नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान शुरू कर दी है और केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं।

एसीपी नारायण कुमार ...इस हमले के बाद एसीपी नारायण कुमार ने कहा, "मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं और मुझे कोई चोट नहीं आई है। इस घटना पर तुरंत कार्रवाई की गई है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

क्या जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद?

जयपुर में पुलिस अधिकारियों पर इस तरह से हमला होना गंभीर चिंता का विषय है। सवाल यह उठता है कि जब बदमाश पुलिस अफसरों को ही निशाना बना सकते हैं, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है? पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधियों का इस तरह बेखौफ होकर घूमना कहीं न कहीं कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इन अपराधियों को गिरफ्तार कर पाती है और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान की पुलिस लाइनों में नहीं उड़ रहा गुलाल, कई जिलों में पुलिसकर्मियों ने किया होली का बहिष्कार…क्या है वजह?

यह भी पढ़ें:  होली के रंग में विवाद की कालिख! सीकर में गाड़ी हटाने पर झगड़ा, पथराव से माहौल गरमाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो