• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur News: घर पर A-4 साइज पेपर छापते थे 500 के नोट...फिर गांवों में जाकर खरीदते थे भेड़-बकरी, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Jaipur News: राजधानी जयपुर में ​​​​​​​प्रिंटेड नोटों से धोखाधड़ी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां कुछ बदमाशों को कागज पर नोट छापकर धांधली करने पर दबोचा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों का ये...
featured-img

Jaipur News: राजधानी जयपुर में ​​​​​​​प्रिंटेड नोटों से धोखाधड़ी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां कुछ बदमाशों को कागज पर नोट छापकर धांधली करने पर दबोचा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों का ये गिरोह फर्जी नोटों से भेड़ बकरियां खरीद रहा था जहां बगरू पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की तो 85.94 लाख रुपए के जाली नोट बरामद हुए हैं. वहीं इन बदमाशों से इससे पहले भी 9 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं. इस मामले को लेकर डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने जानकारी दी कि बदमाशों का ये गिरोह कलर प्रिंटर के जरिए नोट प्रिंट करके कटर से काटता था और उसके बाद इन नोटों की गड्डी के ऊपर-नीचे असली नोट लगाकर गावों में जाकर भेड़ बकरियां खरीदते थे.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र सिंह, बेटा शिवम सिंह बारेठ नानूपुरी कॉलोनी झोटवाड़ा व प्रेमचंद जगन्नाथपुरी कॉलोनी झोटवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने 14 अगस्त को वीकेआई में किसी काम के बहाने एक ट्रक किराए पर लिया और इसके बाद बगरू इलाके में बेगस गांव पहुंचे जहां किसानों को बातों में फंसाकर 82 बकरियां खरीद ली जिस पर गांव वालों को शक हुआ और इनका पूरा भांडा वहीं फूट गया. गांव वालों ने पुलिस को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को वहीं पकड़ लिया और कार की तलाशी लेने पर 9 लाख रुपए के जाली नोट मिले.

82 बकरियां खरीदने पर हुआ शक

बता दें कि बदमाशों ने 14 अगस्त को वीकेआई में किसी काम के बहाने एक ट्रक किराए पर लिया था और बगरू इलाके के बेगस गांव में किसानों को बातों में फंसाकर 82 बकरियां खरीदने चले गए थे लेकिन इस दौरान ट्रक में बकरी लेकर जाने के दौरान किसानों को शक हो गया और वो पकड़कर उनसे मारपीट करने लगे. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और समझाइश कर एक बार मामला शांत किया लेकिन वहां मौजूद एक कार की तलाशी ली 9 लाख रुपए मिले जो जाली नोट थे.

घर से मिले 85.94 लाख रुपए के जाली नोट

वहीं पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ वीकेआई ट्रक लूटने का केस, बगरू में बकरियां चुराने और जाली नोट का केस दर्ज किया गया और बगरू पुलिस ने जाली नोटों के मामले में तीनों आरोपियों को प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की और बाद में घरों की तलाशी लेने पर वहां 85.94 लाख रुपए के जाली नोट मिले. वहीं पुलिस को घर से दो कलर प्रिंटर और दो कटर भी मिले. इसके अलावा पुलिस को पता चला कि आरोपी ए-4 साइज के पेपर पर चार-चार नोट प्रिंट कर रहे थे और सभी नोट 500-500 के ही छापते थे.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो