• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: जयपुर में भिखारियों के अच्छे दिन...बिजनेस करेंगे भिखारी ! सरकार पुनर्वास कर देगी प्रशिक्षण

जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट से पहले भिखारियों के अच्छे दिन आने वाले हैं। भिखारी अब बिजनेस करेंगे।
featured-img

Jaipur News Rajasthan: राजस्थान की राजधानी गुलाबी शहर जयपुर में अब भिखारियों के अच्छे दिन आने वाले हैं। (Jaipur News Rajasthan) जयपुर में भिखारी अब भीख नहीं मांगेंगे बल्कि बिजनेस करेंगे। इसके लिए सरकार भिखारियों को खाने-रहने से लेकर कौशल प्रशिक्षण तक की सभी सुविधाएं मुहैया कराएगी। इसके लिए एक एनजीओ को जिम्मेदारी दी गई है, राइजिंग राजस्थान से पहले इस योजना को मूर्त रुप देने की कोशिश की जा रही है।

जयपुर में भिखारियों के अच्छे दिन

राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब भीख मांगने वालों के दिन फिरने वाले हैं। जयपुर में भिखारियों को सड़क से उठाकर उनके रहने और खाने का इंतजाम किया जाएगा। अगर भिखारी बीमार है, तो उसका इलाज कराया जाएगा। इतना ही नहीं भिखारी को आगे जीवनयापन में दिक्कत ना आए। इसके लिए भिखारियों को अलग-अलग कौशल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कलेक्टर जितेंद्र सिंह सोनी के मुताबिक इस काम के लिए कलेक्ट्रेट के साथ स्वास्थ्य विभाग, बाल संरक्षण इकाई, राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम के अधिकारियों की टीम बनाई गई हैं।

कैसे होगा भिखारियों का पुनर्वास?

राइजिंग राजस्थान समिट से पहले जयपुर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए यातायात अधिकारी एनजीओ की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर भिखारियों की जानकारी देंगे। इसके बाद नगर निगम के अधिकारी भिखारियों को चिह्नित कर पुनर्वास गृह में शिफ्ट करेंगे और उनके लिए साफ-सफाई के साथ अन्य जरुरी इंतजाम करेंगे। यहां भिखारियों के रहने के साथ अन्नपूर्णा रसोई से खाने का भी इंतजाम किया जाएगा। जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम भिखारियों की स्वास्थ्य जांच कर इलाज करेंगी।

भीख नहीं मांगेंगे बिजनेस करेंगे भिखारी

भिखारियों को पुर्नवास गृह में शिफ्ट करने के साथ ही इनको उद्यमी बनाने पर भी सरकार काम करेगी। इसके लिए भिखारियों को राजस्थान कौशल आजीविका विकास आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। अलग-अलग विद्याएं सिखाने के बाद भिखारियों को ऋण या अनुदान जैसी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। जिसके बाद भिखारी भीख मांगना छोड़कर सीखे गए कौशल से बिजनेस कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: 'यह वो चूल्हा नहीं जहां कोई भी रोटी सेक ले...' लक्ष्यराज सिंह बोले- कोई जबरदस्ती घर में कैसे घुस सकता है?

यह भी पढ़ें: "राजस्थान यूनिवर्सिटी में तिरंगे का अपमान"! फटे तिरंगे को लहराए जाने पर छात्रों ने किया विरोध!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो