• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला...ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में अब महिलाओं को मिलेगा 50% आरक्षण, कैबिनेट ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

Rajasthan Bhajanlal Government: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया...
featured-img

Rajasthan Bhajanlal Government: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। सीएम ने कैबिनेट बैठक में राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलने की संभावना बढ़ेगी और महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगी।

बता दें कि 15 जून को ही सीएम भजनलाल शर्मा को अपने कार्यकाल के 6 महीने पूरे हुए हैं जिससे पहले सरकार की ओर से यह बड़ी घोषणा की गई है। मालूम हो कि भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी जिसके बाद उन्होंने कई जनहितकारी फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने फैसले के बाद बताया कि सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण एवं सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में संकल्प पत्र में किए गए एक और महत्वपूर्ण वादे को सरकार अब पूरा करने जा रही है।

करीब 60 हजार पद हैं खाली

बता दें कि राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर के करीब 27 हजार पद खाली हैं. वहीं अब माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बजट में भजनलाल सरकार इन पदों पर भर्ती की भी घोषणा कर सकती है। मालूम हो कि प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 2.70 लाख से अधिक पद हैं जहां करीब 60 हजार पद खाली हैं ऐसे में अगर इन पर भर्ती होती है तो 30 हजार पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।

मालूम हो कि राज्य सरकार का पिछले काफी समय से महिलाओं पर फोकस है, इससे पहले भी सरकार की ओर से उज्जवला योजना की लाभार्थियों को
450 रुपए में सिलेंडर देने का फैसला सरकार ने लिया था।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो