• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान में युवाओं के लिए बंपर भर्तियां, 81 हजार पदों पर कैलेंडर जारी..जनवरी में मिलेंगी इतनी सरकारी नौकरियां

भजनलाल सरकार 81 हजार युवाओं नौकरी देने जा रही है जहां सरकार ने साल 2025 में 81 हजार पदों पर परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है.
featured-img

Rajasthan Government Jobs: राजस्थान में युवाओं और बेरोजगारों के लिए ये साल शानदार रहने वाला है जहां वर्तमान सरकार आने वाले दिनों में युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों की लाइन लगाने वाली है. जानकारी के मुताबिक इस साल भजनलाल सरकार 81 हजार युवाओं नौकरी देने जा रही है जहां सरकार ने साल 2025 में 81 हजार पदों पर परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है.

वहीं जनवरी महीने में सरकार की लगभग 13 हजार 500 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने की भी तैयारी है. मालूम हो कि सरकार द्वारा कार्यकाल के पहले ही साल में करीब 47 हजार पदों पर युवाओं को नियुक्तियां दी जा चुकी है. वही लगभग 15 हजार पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं के नतीजे भी जल्द जारी होने वाले हैं. बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा खुद अगले 5 सालों में करीब 4 लाख सरकारी नौकरियां देने की बात कह चुके हैं.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो