• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur: जयपुर में हाईकोर्ट के बाहर क्यों हुआ हंगामा ? सरकारी वाहन के ड्राइवर को सरेराह पीटा

जयपुर में सरकारी वाहन से एक कार को टक्कर लग गई। इसके बाद सरकारी वाहन के चालक की सरेराह पिटाई की गई।
featured-img

Jaipur News Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हाईकोर्ट के बाहर बीच सड़क ड्राइवर की पिटाई का मामला आया है। (Jaipur News Rajasthan) बताया जा रहा है कि सरकारी वाहन से एक गाड़ी को हल्की टक्कर लग गई। इसके बाद सरकारी वाहन के ड्राइवर को बीच सड़क जमकर पीटा गया। ड्राइवर की पिटाई करने का आरोप दो वकीलों पर है, इस मामले में अशोक नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

सरकारी वाहन से कार को लगी टक्कर

जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के बाहर सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। यह हंगामा एक सरकारी वाहन से अन्य वाहन को मामूली टक्कर लगने के बाद हुआ। जिसमें सरकारी वाहन के ड्राइवर को हाईकोर्ट के बाहर ही सड़क पर जमकर पीटा गया। इस दौरान ड्राइवर छोड़ने की गुहार लगाता रहा, मगर दो शख्स उसकी पिटाई करते रहे। बाद में पुलिस ने बीच बचाव करवाकर मामले को शांत करवाया। अब मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है।

बीच सड़क पर ड्राइवर से मारपीट

पीड़ित ड्राइवर कारखाना बॉयलर विभाग का ड्राइवर बताया जा रहा है। इनकी गाड़ी से एक अन्य गाड़ी को मामूली टक्कर लगी थी। इसके बाद ड्राइवर के साथ मारपीट की गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इधर, इस घटना के बाद पीड़ित की ओर से अशोक नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, हाईकोर्ट के बाहर बीच सड़क हंगामे से लोगों की भीड़ जमा हो गई।

अशोक नगर पुलिस कर रही जांच

जयपुर में हाईकोर्ट के बाहर पॉश इलाके में सरकारी वाहन के ड्राइवर से मारपीट की यह घटना लोगों के बीच भी चर्चा का विषय रही। पिटाई के बाद ड्राइवर सड़क पर ही बैठकर रोने लगा। हालांकि पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवा दिया, मगर ड्राइवर की पिटाई की घटना से संबंधित विभाग के कर्मचारियों में काफी आक्रोश नजर आया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: RAS 2024 का रिजल्ट जारी! क्या आपके नाम के आगे है ‘सिलेक्टेड’? जानिए पूरी डिटेल!

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में बारिश के बाद लौटी सर्दी...कल से गर्मी देगी दस्तक, जानें कैसा रहेगा मौसम?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो