राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur News: आखिर कोरिया और जापान ही क्यों गए सीएम भजनलाल? यहां मिलेगा हर सवाल मिलेगा जवाब

Jaipur News: पिछले एक महीने से राजस्थान में मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है। सूखे और अकाल से प्रभावित क्षेत्रों में भी भारी बारिश हो रही है, लेकिन जयपुर और अजमेर में हालात बिगड़ चुके हैं। जयपुर में जलभराव (Jaipur...
08:36 PM Sep 09, 2024 IST | Ritu Shaw

Jaipur News: पिछले एक महीने से राजस्थान में मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है। सूखे और अकाल से प्रभावित क्षेत्रों में भी भारी बारिश हो रही है, लेकिन जयपुर और अजमेर में हालात बिगड़ चुके हैं। जयपुर में जलभराव (Jaipur News) और अजमेर में बाढ़ की स्थिति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राहत और बचाव कार्य अब सेना की जिम्मेदारी बन गई है। ऐसे कठिन समय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विदेश यात्रा पर जाना लोगों के लिए एक सवाल बन गया है। यहां जानें, मुख्यमंत्री की 6 दिन की विदेश यात्रा का उद्देश्य क्या है।

मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा का उद्देश्य

राजस्थान की डबल इंजन सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। इसी दिशा में, दिसंबर 2024 में "राइजिंग राजस्थान समिट" का आयोजन प्रस्तावित है। इस व्यापारिक सम्मेलन में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपतियों और व्यापारियों को आमंत्रित किया जाएगा। व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न राज्यों में सम्मेलन और रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं, साथ ही विदेशों में भी व्यापारिक मीट और रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 6 दिनों के लिए दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर हैं। उनका उद्देश्य वहां के कारोबारियों को राजस्थान में निवेश के लाभ के बारे में बताना है।

मुख्यमंत्री की यात्रा का महत्व

मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान, व्यापारिक समझौतों पर विस्तार से चर्चा के लिए एक आईएएस अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ है। इसमें एसीएस शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा, रीको और बीआईपी के अधिकारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री की यात्रा से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि राज्य सरकार निवेशकों को पूरा समर्थन देगी। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक निवेश लाकर राज्य की आय बढ़ाई जाए और रोजगार के अवसर सृजित किए जाएं।

राज्य बजट और निवेश की आवश्यकता

दो महीने पहले, भजनलाल सरकार ने राजस्थान का पूर्णकालिक बजट पेश किया था। इस बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई थीं। 10 जुलाई को वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश बजट में 2.90 लाख करोड़ रुपए के खर्च की घोषणाएं की गई थीं, जबकि सरकार की आमदनी 2.64 लाख करोड़ रुपए है। घोषणाओं को पूरा करने के लिए सरकार को 25,758 करोड़ रुपए का कर्ज लेना पड़ेगा। राज्य पर पहले से 5.79 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है, जो बढ़कर 6.05 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा। ऐसे में, राज्य सरकार बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित कर रही है ताकि राज्य में उद्योग स्थापित हो सकें और राज्य की आर्थिक स्थिति सुधरे।

बड़ी घोषणाओं को पूरा करने के प्रयास

बजट में की गई घोषणाओं में जल जीवन मिशन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। 5846 अतिरिक्त गांवों को सतही जल से पेयजल प्रदान करने के लिए 20,370 करोड़ रुपए की लागत से 6 बड़ी योजनाएं शुरू की जाएंगी। 183 शहरों और कस्बों में पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए 5180 करोड़ रुपए की योजनाओं का ऐलान किया गया है। जयपुर शहर में 2457 करोड़ रुपए का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट भी प्रस्तावित है। इन परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए राज्य सरकार अधिक निवेशक जुटाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें: Karauli Flood: आजादी के 75 साल बाद भी क्षेत्र में सुविधाओं का अभाव, बारिश के बाद कट जाते हैं गांवों से संपर्क, छात्रों की शिक्षा पर भी पड़ रहा बुरा असर

Tags :
bhajanlal sharma in japanCM Bhajan lalCM Bhajan lal invites investorCM Bhajan lal NewsJaipur Newsjaipur news in hindijaipur news updaterajasthan cm bhajan lal sharmarajasthan jaipur newsRajasthan Newsrising rajasthan 2024travels to koreaजापान में भजन लाल शर्माराइजिंग राजस्थान 2024राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Next Article