OMG! सरकारी अफसर के घर मिला 'मिनी बैंक', करोड़ों की प्रॉपर्टी और काला धन देखकर अफसर भी रह गए हैरान
JDA Engineer ACB Raid: जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर जबरदस्त छापेमारी की है। इस दौरान बेनामी संपत्तियों, जमीनों, बैंक बैलेंस और निवेश के कई गड़बड़झाले सामने आए। जांच में पाया गया कि शर्मा ने 50 से ज्यादा प्लॉट खरीदे हैं,(JDA Engineer ACB Raid) जिनकी कीमत करोड़ों में है। वहीं, लग्जरी गाड़ियों, बैंक खातों में जमा लाखों रुपए और महंगे निवेश ने ACB को भी हैरान कर दिया। इस कार्रवाई के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है।
करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा
ACB की छानबीन में सामने आया कि अविनाश शर्मा ने जयपुर के गोपालपुरा मोड़, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा, प्रतापनगर और रिंग रोड के आसपास 50 से ज्यादा प्लॉट खरीदे। कई संपत्तियों पर अवैध निर्माण भी कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, शर्मा ने बिल्डर्स और गृह निर्माण समितियों से सांठगांठ कर औने-पौने दाम में जमीनें खरीदीं। इन संपत्तियों की कीमत अब करोड़ों में पहुंच चुकी है। यह भी खुलासा हुआ है कि इन सौदों में कई अन्य अधिकारी और प्रभावशाली लोग शामिल हो सकते हैं।
ACB को मिले करोड़ों के इन्वेस्टमेंट और महंगी गाड़ियां
ACB की जांच में यह भी सामने आया कि शर्मा ने 7 बैंक खातों में 30 लाख रुपए जमा कर रखे हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपनी बेटियों की शिक्षा पर 50 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए।
इतना ही नहीं, शर्मा के पास 25 लाख रुपए की लग्जरी गाड़ियां और म्यूचुअल फंड में 90 लाख रुपए का निवेश भी मिला है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह काली कमाई कहां से आई और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका है।
रिश्तेदार भी जांच के घेरे में, पूर्व CMHO के घर छापेमारी
ACB की टीम ने अविनाश शर्मा के ड्राइवर से भी पूछताछ की और उसका मोबाइल जब्त कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि शर्मा के रिश्तेदार, पूर्व सीएमएचओ डॉक्टर केसी शर्मा (मालवीय नगर, जयपुर) के घर पर भी सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के अनुसार, ACB को शक है कि भ्रष्टाचार की इस जड़ में कई और अधिकारी, बिल्डर्स और रसूखदार लोग शामिल हो सकते हैं। आगे की कार्रवाई में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
इन ठिकानों पर ACB की छापेमारी जारी
मकान नंबर 157, हिम्मत नगर, गोपालपुरा मोड़, जयपुर,कार्यालय अधीक्षण अभियंता (JDA) और विभिन्न जोन कार्यालय,प्लॉट नंबर 10.21 कीर्ति सागर, बदरवास, जयपुर,प्लॉट नंबर 58 इनकम टैक्स कॉलोनी (प्रथम), जगतपुरा, जयपुर,किंजल कॉलोनाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और नीलकंठ रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड, मांगियावास, जयपुर,सी-371, प्रधान मार्ग, मालवीय नगर, जयपुर,प्लॉट नंबर 75, राठी नगर, बदरवास, जयपुर...
भ्रष्टाचार का खेल खत्म? ACB की बड़ी कार्रवाई का असर
JDA इंजीनियर के ठिकानों पर हुई इस छापेमारी से भ्रष्ट अधिकारियों में खलबली मच गई है। यह सवाल उठ रहा है कि क्या अविनाश शर्मा अकेले इस खेल में शामिल थे या इसके तार बड़े नेताओं, अफसरों और बिल्डर्स तक भी जुड़े हैं? ACB की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश गया है। आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं और कुछ हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां भी संभव हैं। राजस्थान में सरकारी अफसरों की काली कमाई पर शिकंजा कसने की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
अब देखना यह है कि क्या यह मामला सिर्फ एक भ्रष्ट अधिकारी तक सीमित रहेगा या इस जांच से कई और बड़े नामों का पर्दाफाश होगा?
यह भी पढ़ें: Rajasthan: रेपिस्ट को नपुंसक कर दो, गांव में घूमेगा तो लोग उसे...क्या बोले राज्यपाल हरिभाऊ?
यह भी पढ़ें: “मेरे बेटे की हत्या हुई…” सहाड़ा के युवक की गुजरात में मौत पर कोहराम! परिवार ने की दोबारा पोस्टमार्टम की मांग
.