• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

JEE Advanced Topper: जेईई एडवांस्ड टॉवर वेद लाहोटी बोले रिकॉर्ड ब्रेक करना जिद थी हमारी...

JEE Advanced Topper: कोटा। जेईई एडवांस्ड-2024 के आल इंडिया टॉपर है। इस जेईई एडवांस्ड परीक्षा में अबतक सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र वेद लाहोटी ने कहा असंभव कुछ भी नहीं है, यदि ठान लिया जाए, तो सब संभव है,...
featured-img

JEE Advanced Topper: कोटा। जेईई एडवांस्ड-2024 के आल इंडिया टॉपर है। इस जेईई एडवांस्ड परीक्षा में अबतक सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र वेद लाहोटी ने कहा असंभव कुछ भी नहीं है, यदि ठान लिया जाए, तो सब संभव है, जीवन में लक्ष्य होना चाहिए, वो बड़ा होना चाहिए, इसके बाद मेहनत उसी स्तर की होनी चाहिए, जिसके साथ ही अपनी मेहनत पर भरोसा रखना होता है, यदि आपने टारगेट के अनुसार मेहनत की है, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी, पढाई के समय ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करना जरूरी है।

जेईई-मेन 2024 में मिले अंक

वेद ने जेईई-एडवांस्ड के रिकॉर्ड ब्रेक करने की जिद पाली और पूरा करके दिखाया है। वेद ने जेईई-एडवांस्ड 2024 में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। उसे 360 में से 355 अंक प्राप्त करके अब तक के सर्वाधिक प्राप्तांकों के रिकॉर्ड तोड़़ दिया हैं। वो पिछले सात वर्षों से एलन क्लासरूम स्टूडेंट है। जेईई-एडवांस्ड को ही लक्ष्य रखने वाले वेद ने अभी तक यह भी तय नहीं किया है कि आगे कौनसे इंस्टीट्यूट और कौनसी ब्रांच में कॅरियर बनाना है। कक्षा दसवीं में 98.6 प्रतिशत तथा कक्षा 12 में 97.6 प्रतिशत प्राप्त किए थे। जेईई-मेन 2024 में में 300 में से 295 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 119 मिली थी।

स्कूल के समय से तार्किक जवाब

एडवांस्ड टॉपर वेद हर बात का तार्किक जवाब लेने में विश्वास रखता है। वह बचपन में स्कूल के समय किसी सब्जेक्ट में नम्बर कम आते थे। तो नाना को लेकर स्कूल चले जाता था। वह टीचर्स से पूछता कि नंबर कम क्यों आए ? यह जुनून आज भी कायम है। जेईई-एडवांस्ड में दो सवाल गलत हुए हैं, इसके लिए भी वेद ने चैलेंज डाला है, कि ये कैसे गलत हुए, परिवार में नाना आरसी सोमानी रिटायर्ड इंजीनियर हैं। मां जया लाहोटी गृहिणी हैं, पिता योगेश लाहोटी रिलायंस जीओ में कंस्ट्रक्शन मैनेजर हैं।

कुछ न कुछ पढ़ते रहना है

टॉपर वेद खाना खाते समय हो या खाली बैठे समय कुछ न कुछ पढ़ते रहता है। नए-नए विषयों के बारे में जानने में रूचि रखता है। वेद लाहोटी स्मार्ट वर्क में विश्वास रखता है। अपने टीचर्स की पूरी बात मानता है, उन्हीं के बताए अनुसार पढ़ता है। टीचर्स जिस टॉपिक को जितना पढ़ने के लिए कहते हैं, उससे ज्यादा ही पढ़ता है। इसके पीछे उद्देश्य है कि अनावश्यक मेहनत नहीं करनी है। यदि टीचर्स ने प्रैक्टिस के लिए कहा तो प्रेक्टिस करनी है।

मैथ्स पसंदीदा सब्जेक्ट

वेद का पसंदीदा विषय मैथ्स है, इसलिए सवाल हल करना बहुत पसंद है, मैथ्स में सवाल हल करना अच्छा लगता है, इसी कारण फिजिक्स के सवालों को भी पूरा समय देता है, इसके साथ ही दूसरे सब्जेक्टस पढ़ता है। अभी तक पढ़ाई का कोई शेड्यूल तय नहीं है। क्लासेज जैसे होती है वैसे ही पढ़ाई का शेड्युल तय होता है। वेद 8 घंटे नींद लेने से कम्प्रोमाइज नहीं करता। वह नियमित दिनचर्या को फोलो करने की कोशिश करता है। वेद को चेस और क्रिकेट खेलने का शौक है, इसके अलावा सिर्फ पढ़ना ही मुख्य शौक है।

यह भी पढ़े: आज से मोदी सरकार 3.0 की शुरुआत, 2047 में भारत को विकसित भारत बनाने...

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस संसदीय दल की नेता, खड्गे का प्रस्ताव, गोगोई का समर्थन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो