• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jhalawar: जुर्माना कराने के लिए भी देनी पड़ी रिश्वत ! झालावाड़ के मनोहरथाना का मामला

झालावाड़ के मनोहरथाना में किसान से जुर्माना जमा कराने के लिए भी रिश्वत की डिमांड का मामला आया है।
featured-img

Jhalawar News Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ जिले में रिश्वत का चौंकाने वाला मामला आया है। यहां पटवारी ने किसान से जुर्माना जमा करवाने के लिए रिश्वत की मांग कर डाली। (Jhalawar News Rajasthan) पटवारी ने एक हजार रुपए की रिश्वत किसान से ले ली और चार हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड और की। इसके बाद परेशान किसान ने एसीबी को शिकायत कर दी, जिस पर ACB ने पटवारी को रंगे हाथ ट्रैप किया है। क्या है पूरा मामला ? जानते हैं...

4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप

झालावाड़ की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने बुधवार को मनोहरथाना के एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है। मनोहरथाना तहसील के पिण्डोला हल्का के पटवारी रामनिवास को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।
ACB महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा का कहना है कि पटवारी ने एक किसान से रिश्वत की मांग की थी। एक हजार रुपए की रिश्वत आरोपी पहले ही ले चुका था।

जुर्माना जमा कराने के लिए मांगी रिश्वत

ACB के अधिकारियों के मुताबिक पटवारी ने किसान से जुर्माना जमा करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता पिछले 10 साल से करीब 2.5 बीघा चारागाह भूमि पर खेती कर रहा है। किसान के मुताबिक वह नियमित रूप से इसका जुर्माना जमा करवाता था। मगर पिछले दो साल से जुर्माना बंद हो गया। इसके बाद किसान पटवारी से मिला। पटवारी ने जुर्माना चालू करने की बात कही, मगर इसकी एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसमें से एक हजार रुपए पहले ही ले चुका था और बाकी चार हजार रुपए की मांग और कर रहा था।

शिकायत पर ACB ने किया ट्रैप

रिश्वत की डिमांड से परेशान किसान ने 11 फरवरी को ACB को शिकायत की। इसके बाद एसीबी ने रिश्वत की शिकायत का सत्यापन करवाया। वहीं इसके बाद झालावाड़ एसीबी के एएसपी जगराम मीना के नेतृत्व में टीम ने मनोहरथाना तहसील के पटवारी कार्यालय में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अतिरिक्त महानिदेशक श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

(झालावाड़ से राजेश परिहार का इनपुट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में फरवरी में गर्मी का अहसास...बाड़मेर में 32 डिग्री तापमान, 16 फरवरी से नया अलर्ट

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जंगल में गूंजी किलकारी...रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की किस बाघिन ने दी खुशखबरी !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो