Jhunjhunu News: शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ से मारपीट मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, निषित चौधरी ने बताया सैनिकों की प्रतिष्ठा पर गहरा आघात
Jhunjhunu News: अरुण मूंड। आदर्श नगर जयपुर में शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ से विधायक आवास के बाहर मारपीट मामले में झुंझुनू जिले (Jhunjhunu News) के पूर्व सैनिकों संगठनों के साथ भाजपा नेता निषित चौधरी ने भी मारपीट की कड़ी आलोचना की है और मुख्यमंत्री से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
घटना पर बोले भाजपा नेता निषित चौधरी
चौधरी ने कहा कि शौर्य चक्र विजेता के साथ मारपीट करना सैनिको की मान प्रतिष्ठा पर गहरा आघात है। मारपीट के बाद पुलिस ने भी विकास जाखड़ को ही हिरासत में ले लिया। लेकिन विकास जाखड़ से मारपीट करने वाले लोगों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनको भी गिरफ्तार करना चाहिए था। विधायक को कोई शिकायत थी, तो कानूनी प्रक्रिया अपनानी चाहिए थी। विकास जाखड़ की पत्नी भी विधायक के गृह क्षेत्र में नौकरी करती है परेशानी बताने के लिए विधायक के पास विकास जाखड़ लगातार जा रहे थे। ऐसे में घटनाक्रम होना निंदनीय है। साथ ही कहा कि पूर्व सैनिक संगठनों को साथ मुख्यमंत्री से जल्द इस मामले में मुलाकात करेंग। आरोपी कोई भी हो कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Alwar News: अगवानी को नहीं पहुंचे कलेक्टर, SP, तो विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने अधिकारियों को दिया संकेत
.