• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jhunjhunu: झुंझुनूं के लाल विनोद सिंह शेखावत मणिपुर में शहीद, कल होगी अंत्येष्टि, युवा निकालेंगे तिरंगा यात्रा

झुंझुनूं के भारतीय सेना के जवान विनोद सिंह शेखावत मणिपुर में शहीद हो गए। उनकी पार्थिव देह की अंत्येष्टि कल होगी।
featured-img

Jhunjhunu News Rajasthan: मणिपुर में भारतीय सेना के जवान झुंझुनूं के विनोद सिंह शेखावत शहीद हो गए। मणि पुर से उनकी पार्थिव देह आज रात तक फ्लाइट से जयपुर आएगी। (Jhunjhunu News Rajasthan) यहां से शहीद की पार्थिव देह को जयपुर से सेना के वाहन से झुंझुनूं के सूरजगढ़ स्थित पैतृक गांव काजड़ा लाया जाएगा। जहां मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ शहीद विनोद सिंह को अंतिम विदाई दी जाएगी।

झुंझुनूं का लाल मणिपुर में शहीद

भारतीय सेना के जवान विनोद सिंह शेखावत मणिपुर में ड्यूटी पर तैनात थे। वह साल 2004 में भारतीय सेना में भर्ती हुए, अभी भारतीय सेना की इन्फेंट्री बटालियन 2 महार रेजिमेंट में हवलदार के तौर पर तैनात थे। 23 नवंबर को रात को उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई। इसके बाद उन्हें मणिपुर के इम्फाल के एक हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

सुबह होगी पार्थिव देह की अंत्येष्टि

विनोद सिंह शेखावत के निधन के बाद अब उनकी पार्थिव देह को पैतृक गांव लाया जाएगा। शहीद विनोद सिंह की पार्थिव देह मणिपुर से विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना की गई, जो आज रात तक जयपुर पहुंच जाएगी। इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ शहीद विनोद की पार्थिव देह को सेना के विशेष वाहन से झुंझुनूं के सूरजगढ़ स्थित काजडा गांव लाया जाएगा।  जहां सैन्य सम्मान से शहीद की पार्थिव देह की अंत्येष्टि होगी।

शहीद के सम्मान में तिरंगा यात्रा

शहीद विनोद सिंह शेखावत की पार्थिव देह सुबह काजडा गांव पहुंचेगी। इस मौके पर गांव के युवाओं की ओर से शहीद के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह तिरंगा यात्रा करीब 7 किलोमीटर की होगी, जो सूरजगढ़ से काजडा तक निकलेगी। गांव के युवाओं ने मंगलवार को ही तिरंगा यात्रा की सभी तैयारियां कर लीं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान फोन टैपिंग केस में लोकेश शर्मा गिरफ्तार ! 2021 में नेताओं के फोन टैपिंग का मामला

यह भी पढ़ें: Rajasthan: महिला को तीन महीने से हो रहा था दर्द...फिर पेट से निकला टॉवल ! कुचामन में हैरान करने वाला मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो