• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

JLF 2025: फिल्म इंडस्ट्री आपका बंगला नहीं...जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अमोल पालेकर ने सुनाया क्या किस्सा?

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आज बॉलीवुड एक्टर अमोल पालेकर का सेशन हुआ। जिसमें उन्होंने कई दिलचस्प किस्से सुनाए।
featured-img

JLF 2025 Jaipur: गुलाबी शहर जयपुर में साहित्य के महाकुम्भ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आज चौथा दिन है। (JLF 2025 Jaipur) आज की शुरुआत बॉलीवुड एक्टर आमोल पालेकर के सेशन से हुई। जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में अपने एक्सपीरियंस से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाए। इनमें पैसों को लेकर हुए एक विवाद का किस्सा भी शामिल था, जिसमें सालों बाद आमोल पालेकर की जीत हुई।

...इंडस्ट्री से बाहर फेंकने की मिली धमकी

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आज बॉलीवुड एक्टर आमोल पालेकर का सेशन हुआ। जिसमें उन्होंने बॉलीवुड से जुड़े कई किस्से सुनाए। अमोल पालेकर ने एक फिल्म से जुड़ी याद साझा करते हुए कहा कि एक फिल्म कंपनी से 40 हजार रुपए देने की बात हुई। मगर फिल्म की रिलीज तक भी पैसा नहीं मिला। मैंने फिल्म निर्देशक से लिखित आश्वासन मांगा। इस पर फिल्म निर्देशक का जवाब मिला कि मैं तुम्हें इंडस्ट्री से बाहर कर सकता हूं। हालांकि इस जवाब के बाद भी मैंने शूटिंग नहीं रोकी, काम पूरा किया। इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा और सालों बाद मुझे ब्याज सहित पैसा मिला।

'फिल्म इंडस्ट्री आपका बंगला नहीं'

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस किस्से को साझा करते हुए अमोल पालेकर ने कहा कि जब मुझे फिल्म निर्देशक से इंडस्ट्री से बाहर फेंकने का जवाब मिला। तो मैंने भी कह दिया कि फिल्म इंडस्ट्री आपका बंगला नहीं है, मैं यहां अपने दम पर हूं। अमोल ने कहा कि यह पैसों की लड़ाई नहीं बल्कि सम्मान की लड़ाई थी। जिसमें सालों बाद ब्याज सहित पैसा मिला। जिसे मैंने दान कर दिया।

JLF में आज क्या खास?

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सुबह की शुरुआत बॉलीवुड एक्टर अमोल पालेकर के द व्यू फाउंडर सेशन के साथ हुई। इसके बाद मालिनी अवस्थी और यतींद्र मिश्रा का चंदन किवाड सेशन होगा। इसके बाद राजदीप सरदेसाई, एरिक गार्सेटी और लिंडी कैमरन का चुनावी लोकतंत्र बीता साल सेशन होगा। आज ही शशि थरुर और हुमा कुरैशी के सेशन का आयोजन भी होगा। 30 जनवरी से शुरु हुए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में देश-दुनिया के साहित्यकार शामिल हो रहे हैं। JLF 2025 3 फरवरी तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: JLF 2025: 'मुझ पर टमाटर फेंके गए...पर मैंने जिंदगी बदल दी' JLF में सुधा मूर्ति ने सुनाया कौनसा किस्सा?

यह भी पढ़ें: Jaipur: JLF में इला अरुण ने सुनाई कश्मीर की दास्तां, मंच छोड़ गए रैना, MBA वालों पर क्या बोले कैलाश खेर?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो