जोधपुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी! युवक के गले पर मारा चाकू...सड़क पर हुआ जमकर खून-खराबा
Jodhpur Crime News: जोधपुर के चांदपोल क्षेत्र में आज दिनदहाड़े एक चाकूबाजी की घटना से सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में मंगलवार सुबह चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि चांदपोल के गोवर्धन नगर में पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ पड़े. यह विवाद पिछले 15 दिन से चल रहा था और आज अचानक खून खराबे तक पहुंच गया.
#Jodhpur: चांदपोल इलाके में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना
चांदपोल क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना, कुछ युवकों ने एक युवक पर किया चाकू से वार, खांडा फलसा थाना क्षेत्र का मामला, घायल को गंभीर अवस्था में MDM अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस ने मामले में की त्वरित कार्रवाई , एक आरोपी… pic.twitter.com/SOvCze3tZo
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) January 7, 2025
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा मामला
घटना के मुताबिक एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से वार किया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना होने के तुरंत बाद ही पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस मौके पर थाना अधिकारी महेश गुर्जर पहुंचे. खांडा फलसा थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद घायल को गंभीर अवस्था में MDM अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और लोगों की सूचना के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया है.
एक ही परिवार के दोनों युवक
आपको यह भी बता दें कि यह दोनों युवक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और पारिवारिक विवाद के चलते ही आज चाकू बाजी तक विवाद जा पहुंचा. पिछले 15 दिन से लगातार एक दूसरे के बीच झगड़ा हो रहे थे और आज यह झगड़ा इतना बड़ा की चाकू से एक ने दूसरे युवक पर वार किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
.