फिर शर्मसार राजस्थान! जोधपुर के सरकारी अस्पताल में नाबालिग से हैवानियत, मासूम को डंपिग यार्ड के कमरे में ले गए 2 सफाईकर्मी
Jodhpur News: राजस्थान में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां जोधपुर के एक सरकारी अस्पताल क्वार्टर के पीछे 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की खौफनाक घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार देर रात की है जिसका खुलासा मंगलवार को हुआ. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीमों को जांच के लिए बुलाया गया है. इधर पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी हॉस्पिटल में काम करने वाला सफाईकर्मी है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि पीड़िता एक दिन पहले अपने परिजनों से नाराज होकर घर से निकली थी जहां सोमवार रात को अस्पताल में उसे अकेला पाकर 2 युवक उसे उठाकर पीछे डंपिंग यार्ड में बने एक कमरे में ले गए और उसके साथ गैंगरेप को अंजाम दिया. बता दें कि दोनों आरोपी युवक अस्पताल में ठेके पर सफाईकर्मी का काम करते हैं.
#Jodhpur: राजस्थान फिर शर्मसार! जोधपुर में अस्पताल कॉटेज के पीछे नाबालिग बच्ची से गैंगरेप
जोधपुर कमिश्नर में एक और दुराचार का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. एक सरकारी अस्पताल में दो युवकों ने नाबालिग के साथ यौन दुराचार को अंजाम दिया.
घटना के सामने आने के बाद पुलिस… pic.twitter.com/RwMV9piEza
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 27, 2024
सोमवार को घर से निकली थी नाबालिग
इस वारदात को लेकर प्रताप नगर एसीपी अनिल कुमार ने जानकारी दी कि बीते सोमवार की रात को सूरसागर थानाधिकारी से उन्हें सूचना मिली थी कि थाने में एक नाबालिग की लापता होने को लेकर शिकायत मिली है. वहीं कुमार के मुताबिक मंगलवार को उसी नाबालिग के हॉस्पिटल परिसर के पीछे की तरफ बने डंपिंग यार्ड के कमरे में पाए जाने का पता चला. एसीपी ने कहा कि पीड़िता के साथ हुई घटना के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत लिए गए हैं. वहीं पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर उसके बयान भी ले लिए हैं.
पुलिस का कहना है कि पीड़िता वारदात के एक दिन पहले ही अपनी मां द्वारा किसी बात पर डांटने से नाराज हो गई थी जिसके बाद वह घर से निकल गई थी. वहीं इसके बाद पीड़िता हॉस्पिटल परिसर में आकर बैठ गई थी जहां से ही आरोपियों ने नाबालिग को उठाया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता ने आरोपियों के हुलिए के बारे में जानकारी दी जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं.
.