• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur Organ Donation: मरने के बाद भी कई जिंदगियां बचा गईं जोधपुर की कंवराई देवी, हादसे में निधन के बाद परिवार ने किया अंगदान

Jodhpur Organ Donation: कहा जाता है अंगदान महादान और इसी को चरितार्थ किया है जैतारण की रहने वाली कंवराई देवी ने। जैतारण की कवराई देवी का निधन 28 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना में हो गया था। इस दुर्घटना के...
featured-img

Jodhpur Organ Donation: कहा जाता है अंगदान महादान और इसी को चरितार्थ किया है जैतारण की रहने वाली कंवराई देवी ने। जैतारण की कवराई देवी का निधन 28 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना में हो गया था। इस दुर्घटना के बाद परिजनों ने महिला को जोधपुर के एम्स अस्पताल भर्ती करवाया, जहां महिला का ब्रेन डेड था। इसके बाद परिवार जनों ने निर्णय लिया कि मृतका के अंग को दान किया जाए और इसी के निर्णय के बाद अस्पताल की टीम में अंग डोनेट में जुट गई। महिला के किडनी लीवर और हार्ट को डोनेट किया गया।

लिवर को जयपुर भिजवाया

कंवराई देवी के लिवर जो महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर भिजवाया गया है। जबकि एक किडनी व हार्ट जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भिजवाई गई। वहीं एक किडनी जोधपुर एम्स में ही रखी गयी। ये अंग हवाई मार्ग से आज जोधपुर से SMS जयपुर के लिए रवाना किया गया। डॉक्टर ए एस संधू ने बताया कि महिला का निधन होने के बाद परिजनों ने अंगदान का निर्णय लिया और इसी के तहत आज इन अंगों को जयपुर भिजवाया गया।

आपको बता दें, कि इस साल का यह तीसरा अंगदान जोधपुर के एसएमएस अस्पताल से हुआ है। वहीं मृतका के पुत्र तरुण ने बताया कि वह अपने गांव से खारिया मीठापुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसा हुआ और इस हादसे में उसकी मां के सर में चोट आई। जिसकी वजह से उन्हें जोधपुर एम्स लाया गया। यहां उनका निधन हो गया था और उसी के बाद अंगदान का निर्णय लिया गया और आज अंगदान किया गया।

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में गौवंश को घायल करने के मामले में पुलिस कार्रवाई पर असंतोष ! आक्रोश सभा में उमड़े लोग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो