• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जोधपुर में श्रृद्धा वॉकर जैसा हत्याकांड! जिस गुलामुद्दीन को भाई माना उसने 6 टुकड़ों में काटा, घर के पीछे दफनाया

Jodhpur Anita Murder Case: राजस्थान में अपणायत के शहर जोधपुर में दिवाली से एक दिन पहले एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां जोधपुर में 50 साल की महिला का निर्ममता से मर्डर हुआ है. वहीं महिला...
featured-img

Jodhpur Anita Murder Case: राजस्थान में अपणायत के शहर जोधपुर में दिवाली से एक दिन पहले एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां जोधपुर में 50 साल की महिला का निर्ममता से मर्डर हुआ है. वहीं महिला के शव के 6 टुकड़े जमीन में गाड़ दिए गए जिनको 10 फीट गहरे गड्‌ढे से बरामद किया गया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और हर कोई दिल्ली के श्रृद्धा वॉकर हत्याकांड (Jodhpur Anita Murder Case) की चर्चा कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक महिला पिछले 3 दिन से गायब थी और यह पूरी घटना जोधपुर के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र के गंगाणा गांव की है जहां बुधवार देर रात पुलिस व FSL की टीम मौके पर पहुंचकर महिला के शव के टुकड़ों को बाहर निकाला.

हाथ-पैर-सिर...अलग-अलग टुकड़ों में मिला शव

वहीं इधर इस पूरे मामले को लेकर सरदारपुरा एसएचओ दिलीप सिंह के मुताबिक 50 साल की अनिता चौधरी जो ब्यूटी पार्लर चलाती थी उनका शव बरामद हुआ है जिसके शरीर के 6 टुकड़े किए गए हैं. महिला का सिर, दोनों हाथ और धड़ अलग मिला है. बता दें कि अनिता की गुमशुदगी की भी एक रिपोर्ट मंगलवार से थाने में दर्ज थी.

इधर पुलिस ने इस वारदात में सफलता हासिल करते हुए अनिता मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में गुलामुद्दीन नामक शख्स को आइडेंटिफाई किया है जो अनिता के पार्लर के सामने ही दुकान चलाता है और दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता था. बताया जा रहा है कि अनिता आरोपी गुलामुद्दीन को भाई कहकर बुलाती थी.

शव को ग्राइंडर से काटे जाने की आशंका!

पुलिस का कहना है कि शव बोरे में मिला है जिसमें महिला के शव टुकड़े हैं. अभी शुरूआती जांच में माना जा रहा है कि महिला का शव ग्राइंडर से काटा हुआ हो सकता है. मृतक महिला अनिता चौधरी सरदारपुरा की रहने वाली थी और वह एक ब्यूटीशियन थी जहां बाजार में सालों से ब्यूटी पार्लर चलाती थी. इसके अलावा महिला प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करती थी.

जिसे भाई कहा उसने ही कर दिया कत्ल!

बता दें कि पुलिस को अनीता का शव गंगाणा में गुल मोहम्मद नामक शख्स के घर के पीछे गहरे गड्ढे में 6 टुकड़ों में दफनाया हुआ मिला. पुलिस को महिला के परिवार से पता चला कि वह गुल मोहम्मद को भाई मानती थी और ये उनका भी पारिवारिक मित्र था.

दरअसल गुलामुद्दीन महिला के ब्यूटी पार्लर के सामने ही दुकान में कपड़ों पर रफू करने का काम करता है. इधर वारदात के बाद अनिता के बेटे का कहना है कि उनके परिवार को विश्वास तक नहीं हो रहा कि गुलामुद्दीन ने उसकी मां की हत्या की है. हालांकि पुलिस अभी गुल मोहम्मद की तलाश कर रही है.

गुल तक कैसे पहुंची पुलिस?

दरअसल महिला की खोजबीन करने के दौरान पुलिस ने कई सीसीटीवी खंगाले जहां 27 अक्टूबर को महिला दोपहर ब्यूटी पार्लर से जाने के बाद एक टैक्सी पर बैठकर गंगाणा जाती हुई दिखाई दी. पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ की जिसने महिला को गांगाणा छोड़ना बताया.

इसके बाद महिला की आखिरी लोकेशन के आधार पर पुलिस गांगाणा में एक घर में पहुंची जो गुलामुद्दीन का ही निकला. पुलिस ने गुलामुद्दीन के परिवार से पूछताछ की और उसकी पत्नी को हिरासत में भी लिया है.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो