राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jolly LLB 3 in controversy : वकीलों की अर्जी पर कोर्ट ने फिल्म निर्देशक, अभिनेता और रेलवे अधिकारी को किया तलब

Jolly LLB 3 in controversy : अजमेर । शहर के डीआरएम ऑफिस में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग पर विवाद हो गया है। स्थानीय वकील फिल्म में जज और वकीलों की छवि खराब करने का आरोप लगाते...
10:02 PM May 06, 2024 IST | C Pachrangia

Jolly LLB 3 in controversy : अजमेर । शहर के डीआरएम ऑफिस में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग पर विवाद हो गया है। स्थानीय वकील फिल्म में जज और वकीलों की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में आ गए हैं और इसके खिलाफ कोर्ट पहुंच गए हैं। सिविल कोर्ट ने मामले में फिल्म निर्देशक, निर्माता, अभिनेताओं और रेलवे अधिकारी को कोर्ट में दोपहर 12 बजे तक तलब किया है। 

 

 

जिला बार एसोसिएशन का विरोध

 

 

इस फिल्म को लेकर जिला बार एसोसिएशन विरोध में आई है। एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने बताया कि सेशन कोर्ट में फिल्म के खिलाफ अर्जी दी गई है। एडवोकेट उदय सिंह शेखावत, संजय गुर्जर, योगेंद्र ओझा, राजीव भारद्वाज और प्रशांत यादव ने छह लोगों के खिलाफ अर्जी दी है। जिनमें फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी, फिल्म निर्माता सुभाष कपूर, रेलवे महाप्रबंधक राजीव धनखड़, अजमेर कलेक्टर भारती दीक्षित और सिविल लाइन थानाधिकारी छोटू लाल शामिल है।

 

 

अर्जी में लगाए ये आरोप

 

 

सिविल कोर्ट में दी गई अर्जी में आपत्तिजनक डायलॉग काम में लेने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा अर्जी में लिखा है कि दो मई से ऑफिस में आम जनता को प्रवेश नहीं दिया जा रहा, जबकि ये सार्वजनिक स्थल है। यहां पर बाउंसर और सुरक्षा कर्मी आम जन से अनुचित व्यवहार करते हैं। रेलवे ऑफिस को दिल्ली न्यायालय का रूप दिया गया है। यह कार्यालय भी केंद्र सरकार से बिना अनुमति के किराए पर दे दिया गया है। फिल्म के पूर्व में आए दो पार्ट में भी कोर्ट की छवि धूमिल की गई है। अब इस फिल्म से फिर जनता के बीच गलत संदेश जाएगा। इसलिए इस फिल्म के निर्माण को रोका जाए।

 

 

 

सिविल कोर्ट में आज सुनवाई

 

 

अर्जी को सिविल कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। न्यायालय सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर अजमेर शहर में सुनवाई के दौरान अब कोर्ट ने फिल्म यूनिट के सदस्यों को भी कोर्ट में तलब किया है। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी, निर्देशक, रेलवे के उप प्रबंधक को 12 बजे तक कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर फिल्म यूनिट इस मामले में क्या दलील पेश करती है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics: पूर्व सीएम अशोक गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अमेठी लोकसभा सीट का बनाया सीनियर ऑब्जर्वर

 

ये भी पढ़े : Banswara water crisis: माही बांध के किनारे बसे गांवों में जल संकट के हालात, पैदल चलकर पानी लाने को मजबूर महिलाएं

 

यह भी देखें : Accident in Jhunjhunu : सिंघाना के पास भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Tags :
AjmerAjmer district bar associationAjmer NewsAjmer PoliceAkshay kumarFilm shooting in AjmerJolly LLB 3Jolly LLB 3 in controversyShooting in Ajmer
Next Article