Kirodi Lal Meena Accident: बाल-बाल बचे किरोड़ी लाल मीणा, काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकराई
Kirodi Lal Meena Accident: सवाईमाधोपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के काफिले की तीन गाड़ियों की आपस में ही टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद तीनों गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त (Kirodi Lal Meena Accident) हो गई। यह हादसा सवाई माधोपुर जिले के लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर भाड़ौती पुलिस चौके के सामने हुआ है। वहीं काफिले में किरोड़ी लाल मीणा भी एक गाड़ी में बैठे थे। बताया जा रहा है कि विधायक किरोड़ी लाल मीणा की गाड़ी सबसे आगे थे। इस कारण से वह हादसे का शिकार होने से बच गए। हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
आपस में टकराई तीन गाड़ियां
बता दें कि रविवार को गुरु पूर्णिमा थी। इसलिए रविवार को सवाई माधोपुर (Sawaimadhopur) में गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने के लिए किरोड़ी लाल मीणा आए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विधायक किरोड़ी लाल मीणा लालसोट की तरफ जा रहे थे। लालसोट (Lalsot) जाते समय किरोड़ी लाल मीणा के काफिले की तीन गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। विधायक किरोड़ी लाल मीणा की गाड़ी काफिले में सबसे आगे थी। इसलिए उनकी गाड़ी हादसे का शिकार का होने से बाल-बाल बच गई।
डंपर की वजह से हुआ हादसा
बता दें कि विधायक किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर से गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने के बाद लालसोट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान भाड़ौती पुलिस चौकी के सामने उनके काफिले की एक गाड़ी ने तेज रफ्तार डंपर को बचाने के चक्कर में अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके चलके एक साथ तीन गाड़ी आपस में टकरा गई। काफिले में किरोड़ी लाल मीणा की कार आगे थी इसलिए वह आगे निकल गई। हादसा होने पर उन्होंने अपनी कार को रूकवाया। हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
बाल-बाल बचे किरोड़ी लाल मीणा
राजस्थान की राजनीति में इन दिनों किरोड़ी लाल मीणा सुर्खियों में है। अपने इस्तीफे की वजह से किरोड़ी लाल मीणा आए दिन खबरों में बने रहते हैं। वहीं रविवार को उनके काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई और हादसे में तीनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में किरोड़ी लाल मीणा की गाड़ी बच गई। क्योंकि किरोड़ी लाल की गाड़ी काफिले में सबसे आगे चल रही थी।