• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री पर लगे गंभीर आरोप ! किसने दी रिपोर्ट ?

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीना पर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप लगे हैं।
featured-img

Kirodi Meena Rajasthan: राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक कैबिनेट मंत्री पर ही गंभीर आरोप लगे हैं। (Kirodi Meena Rajasthan) यह कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना हैं। इनके खिलाफ जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस ने रोज नामचे में रिपोर्ट डाली है। ऐसे में लोगों में चर्चा है कि आखिर कैबिनेट मंत्री के खिलाफ ऐसा क्या गंभीर आरोप है, जिसमें पुलिस को उनके खिलाफ रोजनामचे में रिपोर्ट डालनी पड़ी ?

डॉ. किरोड़ी लाल मीना पर क्या आरोप ?

जयपुर के महेश नगर पुलिस थाने में राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना के खिलाफ रोजनामचे में रिपोर्ट डाली गई है। रिपोर्ट में CI की ओर से कहा गया है कि वह अधिकारियों के कहने पर कार्रवाई करने गईं थीं। इस दौरान मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी मौके पर पहुंच गए। मंत्री ने कहा कि यह मेरा आदमी है, तुम यहां क्यों आई हो ? मैं तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज करवाऊंगा। वहां से पुलिस टीम के साथ लौटने लगी, तभी मंत्री के साथ आए लड़कों ने पुलिस गाड़ी में बैठी एक लड़की को नीचे उतार लिया और साथ ले गए। मंत्री के साथ आए लोगों ने इसका वीडियो बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।

क्या है कैबिनेट मंत्री से जुड़ा पूरा मामला?

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना पर यह आरोप मंगलवार को हुए एक घटनाक्रम के बाद लगे हैं। मंगलवार को जयपुर की महेश नगर थाने की CI कविता शर्मा SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले छात्र नेताओं के घर पहुंचीं थीं। इस कार्रवाई के दौरान मंत्री किरोड़ी लाल मीना भी मौके पर पहुंच गए। मंत्री किरोड़ी मीना की पुलिस कार्रवाई को लेकर महेश नगर CI से नोंकझोंक हो गई। इसके बाद मंत्री ने पुलिस पर छात्रों को परेशान करने का आरोप लगाया। वहीं CI पर भी कई सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: क्या राजस्थान में चलेगी भील प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन ? संसद में उठा मुद्दा, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें:कौन है राजस्थान पुलिस की थानेदारनी कविता शर्मा, जो आधी रात में मंत्री किरोड़ी लाल से भिड़ गई

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो