Kota Collector talks students : मैं किसी परीक्षा में पहले प्रयास में पास नहीं हुआ, कोटा कलेक्टर ने शेयर किया एक्सपीरियंस
Kota Collector talks students : कोटा। मुझे कभी पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली। पीएमटी, प्रीपीजी, आर्मी कैप्टन, यूपीएससी इन सभी एग्जाम में दूसरी बार कोशिश करने पर ही पास हुआ। इसलिए फेल होकर पास होने का मैं परफेक्ट उदाहरण हूं..यह कहना है कोटा कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी का।
NEET से पहले स्टूडेंट्स से की बात
देशभर में 5 मई को NEET का एग्जाम होना है। कोचिंग सिटी कोटा में भी देशभर के स्टूडेंट्स इसकी तैयारी में जुटे हैं। इस बीच स्टूडेंट्स परीक्षा से पहले खुद को रिलैक्स कर सकें, इसे ध्यान में रखते हुए कोटा कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने कोचिंग स्टूडेंट्स के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
सबकी परिस्थिति अलग, दूसरों से तुलना नहीं करें
कोटा कलेक्टर डॉ. रविंद्र ने कोचिंग स्टूडेंट्स से बात करते हुए कहा कि मैंने जितनी भी परीक्षाएं दीं, उनमें पहली बार में पास नहीं हुआ। हर बार दूसरे प्रयास में ही सफलता मिली। यूपीएससी में सफल हुआ तो मनपसंद पद नहीं मिला। इसलिए फिर परीक्षा दी और सफल हुआ। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि अपना मुकाबला खुद से रखो। दूसरों से तुलना मत करो क्योंकि सबकी परिस्थितियां अलग हो सकती हैं। इसके अलावा लोग क्या कह रहे हैं इससे भी फर्क नहीं पड़ना चाहिए। मोहब्बत मंजिल से करनी है, रास्तों से नहीं।(coaching city kota)
रोज 7-8 घंटे पढ़ाई, बाकी मौज करो
आईएएस डॉ. रविंद्र ने पढ़ाई की टाइमिंग को लेकर भी स्टूडेंट्स से बात की। उन्होंने कहा कि रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करें। इसके अलावा जो आपको करना है करें। नियमित और अनुशासित तरीके से मेहनत करने पर आसानी से सफलता मिल सकती है। इसके अलावा उन्होंने स्टूडेंट्स को अपने शौक भी जिंदा रखने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस दिन टेस्ट हो, उस दिन टेस्ट देने के बाद अपने शौक को भी समय दें।(Kota Collector talks with students)
नोट्स बल्की नहीं, की वर्ड्स वाले हों
कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने स्टूडेंट्स को नोट्स बनाने के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि नोट्स में ज्यादा लिखावट नहीं होनी चाहिए। इसमें की-वर्ड्स लिखने चाहिए जिसे देखते ही तुरंत याद आ जाए। इसके अलावा ट्री, डायग्राम, एरो, ग्राफ्स जैसी ट्रिक्स भी कारगर साबित हो सकते हैं। नोट्स के लिए टीचर से भी जरुर गाइडेंस लें।(Kota Collector talks with students)
यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: राजस्थान में चढ़ेगा गर्मी का पारा, 45 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, जानें मौसम का हाल
रील्स आपके लक्ष्य की दुश्मन
कोटा कलेक्टर डॉ. रविंद्र ने कोचिंग स्टूडेंट्स से सोशल मीडिया से परहेज करने को कहा। उन्होंने कहा कि मैं खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हूं। यह आभासी दुनिया है जो उपयोगी हो सकती है। हालांकि आपकी उम्र में यह आपके लक्ष्य को हासिल करने में आपकी दुश्मन है। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं तो इन्हें अपने मोबाइल से हटा दो। आप रील्स में एक घंटा बिताने के बाद सोचेंगे कि एक घंटा खराब हो गया। इसलिए यह गलत है। (Kota Collector talks with students)
यह भी पढ़ें : निजी अस्पतालों में ऑर्गन ट्रांसप्लांट का मामला, बांग्लादेश हाई कमीशन पहुंची जयपुर पुलिस
यह भी पढ़ें : Cooling Station in Jodhpur : भीषण गर्मी में राहत देंगे कूलिंग स्टेशन, जोधपुर नगर निगम की अनूठा प्रयास
.