राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota Game Zone Review : राजकोट हादसे से सबक, कोटा के गेम जोन में सीएफओ की टीम ने की सुरक्षा मापदंडों की जांच

Kota Game Zone Review : कोटा। गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन में भीषण आग की घटना के बाद कोटा में भी प्रशासन गेम जोन को लेकर अलर्ट नजर आया। प्रशासन के निर्देश पर अग्निशमन विभाग की टीमों ने गेम...
08:58 PM May 26, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Kota Game Zone Review : कोटा। गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन में भीषण आग की घटना के बाद कोटा में भी प्रशासन गेम जोन को लेकर अलर्ट नजर आया। प्रशासन के निर्देश पर अग्निशमन विभाग की टीमों ने गेम जोन की पड़ताल की।

राजकोट हादसे के बाद प्रशासन सतर्क

राजकोट में गेम जोन में हादसे के बाद राजस्थान में भी गेम जोन को लेकर सरकार- प्रशासन सजग हो गए हैं। यही कारण है कि रविवार को कोटा के गेम जोन की जांच की गई। अग्निशमन विभाग की टीम शहर में चल रहे एक-एक गेम जोन का जायजा लेने पहुंची।

कोटा शहर में चल रहे कई गेम जोन

कोटा शहर में कई गेम जोन चल रहे हैं। यहां पीवीआर, फन जोन, अहलूवालिया मॉल सहित कई जगह गेम जोन का संचालन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में राजकोट में गेम जोन में हुए हादसे के बाद अब कोटा प्रशासन की ओर से इन गेम जोन की जांच करवाई गई है।

सीएफओ के निर्देशन में पहुंची टीम

कोटा में चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास के निर्देशन में टीम बनाकर गेम जोन की जांच की गई। गेम जोन के निरीक्षण के दौरान कुछ जगह अनियमितताएं भी पाई गईं। जिनको लेकर चीफ फायर सेफ्टी ऑफिसर ने प्रबंधकों को इन्हें तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए।

फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच

चीफ फायर सेफ्टी ऑफिसर राकेश व्यास के निर्देशन में कोटा शहर में चल रहे गेम जोन में फायर फाइटिंग सिस्टम सहित अन्य उपकरणों की जांच की गई। वहीं गेम जोन में आने वाले विजिटर्स की सुरक्षा के मापदंडों को लेकर भी जानकारी ली गई।

यह भी पढ़ें : Rajkot Game Zone Tragedy हादसे की जांच कर रही SIT टीम ने कहा हम बच्चों को न्याय दिला कर ही रहेंगे

राजकोट के गेम जोन में कल लगी थी आग

गौरतलब है कि राजकोट के टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में शनिवार शाम भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग लापता हैं। इस हादसे के बाद राजस्थान में भी गेम जोन में सुरक्षा इंतजामों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Rajkot Game Zone Fire : राजकोट गेम जोन में अग्निकांड की रात क्या हुआ ? चश्मदीदों की जुबानी

यह भी पढ़ें : RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY: राजकोट गेम जोन की दर्दनाक कहानी प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी,

Tags :
Kota Game Zone ReviewKota NewsNews UpdateRajasthan News
Next Article