राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota Knife Attack: उदयपुर के बाद कोटा में भी स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना, 9वीं के छात्र ने 8वीं के छात्र पर किया हमला

Kota Knife Attack: अर्जुन अरविंद। किशोरपुरा थाना क्षेत्र में एक निजी विद्यालय के बाहर दो स्कूली छात्रों में मामूली बात को लेकर चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें घायल एक छात्र को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती...
08:41 PM Sep 12, 2024 IST | Ritu Shaw

Kota Knife Attack: अर्जुन अरविंद। किशोरपुरा थाना क्षेत्र में एक निजी विद्यालय के बाहर दो स्कूली छात्रों में मामूली बात को लेकर चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें घायल एक छात्र को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीवाईएसपी राजेश टेलर ने बताया कि दोनों छात्रों से पूछताछ की जा रही है। दोनों ही छात्र नाबालिग है उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर ड्राइंग बॉक्स में रखें प्रकार से हमला किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं छात्र का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

छात्रों में हुई चाकूबाजी

किशोरपुरा थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों में हुई चाकूबाजी में 9वीं कक्षा के दो छात्र थे, जबकि घायल हुआ छात्र 8वीं में पढ़ता है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और हमलावर छात्रों को पकड़ लिया।

छात्रों से पूछताछ जारी

डीएसपी राजेश टेलर के अनुसार, पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच की और हमलावर दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान, हमलावर छात्रों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ज्यॉमेट्री के उपकरण से हमला किया। हालांकि, घायल छात्र और उसके परिजनों ने दावा किया कि चाकू का इस्तेमाल किया गया है।

इसलिए हुई चाकूबाजी

घायल छात्र ने पुलिस को बताया कि एक छात्रा ने उसे बताया कि 9वीं कक्षा के एक छात्र ने उसे गाली दी थी। इस जानकारी के आधार पर, वह आरोपी छात्र से बातचीत करने गया। बातचीत के दौरान, दोनों के बीच बहस हो गई और इसी दौरान आरोपी छात्र का दोस्त भी मौके पर पहुंच गया। दोनों ने मिलकर घायल छात्र पर हमला कर दिया। घायल छात्र दादाबाड़ी इलाके का निवासी है और प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि एक हफ्ते पहले भी इन छात्रों के बीच विवाद हुआ था।

स्कूल प्रशासन पर आरोप

घायल छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना की जानकारी मिलने पर जब वे स्कूल पहुंचे, तो स्कूल प्रशासन ने मामले को दबाने का प्रयास किया। स्कूल ने घटना को मामूली मारपीट के रूप में पेश किया और परिजनों को उचित जानकारी प्रदान नहीं की। इसपर परिजनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने स्कूल प्रशासन से भी इस मामले पर जानकारी ली है और मामले की छानबीन कर रही है।

उदयपुर की घटना आई याद

कोटा में छात्रों के बीच हुए इस वारदात ने लोगों के जहन में कुछ ही दिन पहले हुई उदयपुर में चाकूबाजी की घटना को ताजा कर दिया है। जब दो स्कूली छात्रों के बीच मामूली से विवाद ने चाकूबाजी का रूप ले लिया था। इसमें घायल छात्र की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें: Tonk: हिस्ट्रीशीटर को महंगा पड़ा फायरिंग करना, लोगों ने धुनाई कर सौंपा पुलिस के हाथ

Tags :
Kota ChakubaaziKota Knife Attackkota news in hindikota news todayकोटा न्यूज़कोटा न्यूज़ हिंदी मेंकोटा में उदयपुर चाकूबाजी जैसी घटनाकोटा में चाकूबाज़ी की घटना
Next Article