• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

एजुकेशन सिटी कोटा में हुआ गजब! चौथी क्लास के छात्र का बैग चैक किया तो टीचरों ने माथा पकड़ लिया

Kota News: राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा स्टूडेंट के मामलों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है वह सब को चौंका देने वाला और सबके लिए चिंता करने वाला है. जानकारी...
featured-img

Kota News: राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा स्टूडेंट के मामलों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है वह सब को चौंका देने वाला और सबके लिए चिंता करने वाला है. जानकारी के मुताबिक कोटा शहर के एक स्कूल में एक छात्र के बैग में ऐसी चीज मिली है जो हर किसी के लिए चिंताजनक है और सोचनीय है. दरअसल कोटा शहर (Kota News) के नयापुरा स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 4 का एक छात्र किसी दूसरे छात्र से झगड़े का बदला लेने के लिए स्कूल बैग में चाकू लेकर पहुंच गया.

वहीं जब छात्र के बैग में चाकू देखकर स्कूल प्रशासन हतप्रभ रह गया. कम उम्र के छात्र के बैग से चाकू मिलना बड़ी घटना है और इस खबर से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स में सनसनी फैली हुई है. स्कूल के मामूली झगड़ों को बच्चे किस कदर वर्चस्व की भावना से देख रहे हैं और हथियार लेकर स्कूलों में पहुंच रहे हैं इसको लेकर शहर भर में चर्चा हो रही है.

नयापुरा स्थित निजी स्कूल का मामला

बता दें कि यह मामला कोटा शहर के नयापुरा स्थित एक निजी स्कूल का हैं जहां कक्षा 6 का छात्र स्कूल में चाकू लेकर पहुंचने का खुलासा तब हुआ जब दूसरे छात्र की शिकायत पर टीचर्स ने बैग की तलाशी ली। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने परिजनों को बुलाकर समझाइश की। इतना ही नहीं, घटना में एक और छात्र साथ रहा.

दो छात्र निष्कासित

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बैग में चाकू लेकर आने वाले छात्र और उसके एक साथी को स्कूल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से स्कूल से निष्कासित कर दिया. नयापुरा थाना सीआई लक्ष्मीचंद ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि छात्रों की उम्र महज 11-12 साल है। किसी छात्र ने शिकायत की तब स्कूल स्टाफ को पता चला। एक छात्र के बैग में नेल कटर वाला चाकू निकला। दो छात्र एक दिन पहले अपनी कक्षा के एक अन्य छात्र के घर धमकाने भी गए थे, जांच पड़ताल में यह बात सामने आई।

इधर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि मामला स्कूल परिसर से बाहर का है। एक दिन पहले दोनों छात्र अन्य छात्र से मारपीट करने उसके घर गए थे। दोनों को स्कूल से निष्कासित कर दिया है। ऐसे में यह घटना एक सबक है स्कूल प्रशासन और पेरेंट्स के लिए, कि स्कूल में आने वाले बच्चों का व्यवहार किस हद तक पहुंच रहा है। वह एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने तक की साजिश रच रहे हैं.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो