Kota Bulldozer Action: कोटा में फिर चला CM भजनलाल का बुलडोजर, हिस्ट्रीशीटर हजरत गुड्डू के कई अवैध ठिकाने जमीदोंज
Kota Bulldozer Action: प्रदेश में आपराधिक प्रभाव का इस्तेमाल कर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले अपराधियों की अब खैर नहीं है. इसी कड़ी में राजस्थान में भजनलाल सरकार का बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी है जहां गुरुवार को हिस्ट्रीशीटर हजरत गुड्डू के अवैध निर्माण पर कोटा विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. जानकारी के मुताबिक बुलडोजर की कार्रवाई उद्योग नगर थाना क्षेत्र में किए गए अवैध पक्के निर्माण पर की गई.
वहीं कार्रवाई के दौरान चार थानों की पुलिस का जाब्ता और कोटा विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण दस्ते की टीम मौके पर मौजूद रही. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करने से पहले सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके को सीज कर दिया. हिस्ट्रीशीटर गुड्डू हजरत अभी आपराधिक मामले में फरार भी बताया जा रहा है.
#Kota: कोटा में फिर गरजा भजनलाल सरकार का बुलडोजर!
कोटा में केडीए प्रशासन की कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर हजरत गुड्डू के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर
गुड्डू पर दर्ज हैं 44 मुकदमे, 7-8 महीनों से चल रहा है फरार, केडीए ने सरकारी जमीन पर किए हुए कब्जे किए ध्वस्त @KotaPolice @Dcdmkota… pic.twitter.com/A7HFEIspGG
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) September 5, 2024
करोड़ों की जमीन पर था अवैध कब्जा
बता दें कि हिस्ट्रीशीटर हजरत गुड्डू ने अंडरपास के यहां मीट की दुकान और दूसरी जगह कारखाना अतिक्रमण करके पक्के निर्माण करवाए गए थे जिन्हें अब हटाया गया है. केडीए ने अपनी जमीन अपने कब्जे में की है जहां बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए की कीमत की जमीन पर अपराधिक प्रभाव बनाकर लोगों को डरा धमकाकर हिस्ट्रीशीटर ने अतिक्रमण कर रखा था.
वहीं यह कार्रवाई केडीए के उपसचिव हर्षित वर्मा और केडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के डीएसपी योगेश शर्मा के नेतृत्व में की गई. इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा और रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई. डीएसपी योगेश शर्मा ने कहा कि हजरत गुड्डू पर करीब 44 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें अवैध वसूली, लूट, झगड़े जैसे मुकदमे दर्ज हैं. वह फिलहाल 7-8 महीने से फरार है.
.