Kota Student Suicide: कोटा से फिर बुरी खबर! एक और स्टूडेंट ने लगाया मौत को गले, 7 दिन पहले ही यूपी से आया था छात्र
Kota Student Suicide: राजस्थान की शिक्षा नगरी कही जाने वाली कोटा से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है जहां बुधवार रात एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र की पहचान 21 साल के परशुराम के रूप में की गई है जो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का रहने वाला था. छात्र कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में स्थित किराए के मकान में रहता था जहां 7 दिन पहले ही उसने एक कोचिंग में नीट (NEET) की तैयारी के लिए एडमिशन लिया था. छात्र ने कमरे में ही बुधवार की रात मौत को गले लगा लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना जवाहर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. वहीं छात्र के परिजनों को सुसाइड के बारे में जानकारी दे दी गई है. वहीं पुलिस सब इंस्पेक्टर गोपाल लाल बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मानपुर बरसाना निवासी 21 साल के छात्र परशुराम के सुसाइड के बारे में बुधवार रात 11:30 बजे सूचना मिली थी जहां मकान मालिक अनूप कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी.
#Kota :- यूपी मूल के छात्र ने कोटा में किया सुसाइड
उत्तर प्रदेश मूल के छात्र ने आत्महत्या की, एक सप्ताह पहले नीट एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग करने आया था कोटा।@KotaPolice @Dcdmkota @BhajanlalBjp @madandilawar #KotaStudent #StudentSuicide #KotaNews #Rajasthan #NEET… pic.twitter.com/KHcqbqG9UT
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) September 5, 2024
इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक राजेश टेलर, थानाधिकारी जवाहर नगर हरिनारायण शर्मा और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. इसके बाद मौके पर ही एफएसएल टीम को बुलाया गया. फिलहाल मृतक छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. बता दें कि साल 2024 में 12 छात्र कोटा में आत्महत्या कर चुके हैं.
कपड़े सुखाते हुए देखा था आखिरी बार
सब इंस्पेक्टर बैरवा ने बताया कि मकान मालिक ने परशुराम को बुधवार शाम को कपड़े सुखाते हुए देखा था और उसके बाद वह नजर नहीं आया तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया. छात्र ने गेट नहीं खोला तो इस संबंध में उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी. फिलहाल परशुराम ने आत्महत्या क्यों की इस संबंध में कोई वजह सामने नहीं आई है. कोटा शहर में साल 2024 में अब तक 12 छात्र सुसाइड कर चुके हैं. मृतक छात्र के परिजनों के आने पर पुलिस पोस्टमार्टम करवाएगी और साथ ही परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.
गौरतलब है कि कोटा पुलिस और कोटा जिला प्रशासन की तरफ से शहर में स्टूडेंट के सुसाइड रोकने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद बच्चों के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
.