Kotputli: चेतना के रेस्क्यू में अब ऑक्सीजन की बाधा, टनल की दिशा पर भी संशय ! 9 दिन से जारी जिंदगी की जंग
Kotputli Borewell Accident: हिमांशु सेन. राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में फंसी तीन साल की बच्ची को 9 दिन बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है। (Kotputli Borewell Accident) रेस्क्यू टीम बच्ची तक पहुंचने के लिए टनल खोद रही है, मगर बताया जा रहा है कि नीचे ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से खुदाई में परेशानी आ रही है। इस बीच ताजा जानकारी यह भी आ रही है कि बच्ची तक पहुंचने के लिए खोदी जा रही टनल की दिशा भी गलत है।
अब रेस्क्यू ऑपरेशन में ऑक्सीजन बाधा!
तीन साल की मासूम बच्ची 9 दिन से बोरवेल में 120 फीट गहराई पर अटकी हुई है। NDRF-SDRF की टीम बच्ची को निकालने की कोशिशों में जुटी हैं, मगर अब तक की गई हर कोशिश नाकाम रही। अब बोरवेल के समानांतर खोदे गए 170 फीट गहरे गड्ढे से बोरवेल तक टनल खोदकर बच्ची तक पहुंचने की कोशिश चल रही हैं। मगर बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से परेशानी आ रही है, जिससे अभी तक बच्ची तक नहीं पहुंचा जा सका है।
कहीं गलत दिशा में तो नहीं खुदी टनल !
बोरवेल में फंसी चेतना को निकालने के लिए इससे पहले देसी जुगाड़ भी किया गया। अम्ब्रेला लगाकर बच्ची को 30 फीट ऊपर खींच भी लिया गया। इसके बाद बच्ची को बाहर निकालने के लिए समानांतर गड्ढा खोदने का फैसला लिया गया। बोरवेल के करीब 170 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया। अब इस गड्ढे से टनल बनाकर बच्ची तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है, मगर ताजा जानकारी के मुताबिक काफी खुदाई हो जाने पर भी बच्ची दिखाई नहीं दे रही, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं टनल गलत दिशा में तो नहीं खोद दी गई।
9 दिन से भूखी-प्यासी है चेतना
कोटपूतली में 120 फीट गहरे बोरवेल में फंसी चेतना को 9 दिन हो चुके हैं। 9 दिन से वह भूखी-प्यासी जिंदगी की जंग लड़ रही है। प्रशासन बोरवेल में पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचा रहा है। बच्ची का मूवमेंट देखने के लिए कैमरा भी डाला गया, मगर इस कैमरे में हादसे के दो दिन बाद ही बच्ची का मूवमेंट दिखना बंद हो गया। ऐसे में बच्ची की हालत कैसी है? इस बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल रहा है।
यह भी पढ़ें: सनम बाई किन्नर की कंबल मुहिम... ठंड में जरूरतमंदों को दी राहत...बनीं समाज की प्रेरणा!
यह भी पढ़ें: Bundi: चंबल नदी में जल सत्याग्रह! किसानों ने क्यों किया ठंडे पानी में संघर्ष? जानिए पूरी कहानी
.